Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: धौलपुर पुलिस ने 28 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस को देख मौके से फरार हुए आरोपी

 
Rajasthan Breaking News: धौलपुर पुलिस ने 28 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस को देख मौके से फरार हुए आरोपी

धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि धौलपुर की सैंपऊ थाना पुलिस ने आज गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है। पुलिस ने कंटेनर में भरे 28 गोवंश को छुड़ाया है। कार्रवाई के दौरान गौ तस्कर अल सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम एक्ट में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। धौलपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और 28 गोवंश को बूचड़खाने में जाने से बचाया है।

होली के रंग में डूबी मरुधरा, गोविंद देवजी मंदिर में फागोत्सव और होलीत्सव की धूम

02

धौलपुर जिले के सैंपऊ थाने के एएसआई घनश्याम ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बरा गांव के नजदीक खेतों में गौ तस्कर एक ट्रक में गोवंश भर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया, लेकिन सुबह के समय अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रहीं है। जल्द ही गोवंश तस्करी शामिल आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया जायेंगा।

हरियाणा पुलिस की SI भर्ती में ठगी करने वाले झुंनझुनू के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

02

पुलिस ने जब्त किए कंटेनर में भरे 29 गोवंश को छुड़ाकर बिजौली गौशाला में भिजवाया गया है। एएसआई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गोवंश की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के बूचड़खाना में ले जाने की बात सामने आई है। कंटेनर का रजिस्ट्रेशन से मालिक का पता लगाया जा रहा है। जिसके आधार पर जल्दी ही आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी गई है।