Rajasthan Breaking News: हरियाणा पुलिस की SI भर्ती में ठगी करने वाले झुंनझुनू के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
झुंनझुनू न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर झुंनझुनू जिले से सामने आ रहीं है।झुंनझुनू पुलिस ने हरियाण पुलिस में एसआई भर्ती में ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाण पुलिस में एसआई भर्ती पर ठगी करने के चलते अब तक पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ठगी के तार झुंनझुनू में जुड़े होने से पुलिस ने दो आरोपियों का डिटेन कर उनके पास से 2.50 लाख की नकदी भी बरामद की है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, होली पर गुजरात से डूंगरपुर लौटते वक्त घटी घटना
हरियाण पुलिस में एसआई पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक कई ठगो को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और इस ठगी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। झुंनझुनू पुलिस ने हरियाणा पुलिस में एसआई भर्ती मामले में ठगी करने के आरोपी में दो लोगों का गिरफ्तार किया है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों को लेकर पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि हरियाण पुलिस भर्ती मामले में जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके से भी हाल ही में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रहीं है और अभी इस मामले में अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।
होली के रंग में डूबी मरुधरा, गोविंद देवजी मंदिर में फागोत्सव और होलीत्सव की धूम
हरमाड़ा थाना पुलिस ने ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 10 लाख रुपए नकदी भी बरामद की है। ठग हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनवाने की एवज में अब तक कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी कई दिनों से फरारी काट रहा था। लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है और उससे इस ठग गिरोह से जुडे अन्य लोगों के बारे में पूछताछ जारी है।