Rajasthan Breaking News: सीकर में एसीबी ट्रैप कार्रवाई मामला, फरार हुए जेईएन दिनेश मीणा का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीकर जिले के खाटूश्यामजी नगर पालिका ट्रैप कर्रवाई के दौरान फरार हुए जेईएन दिनेश मीणा का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। बता दें कि कल एसीबी की ट्रैप कार्रवाई के दौरान खाटूश्यामजी नगरपालिका के जेईएन के 2 दलाल को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही जेईएन खुद 3 गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिसकी तलाश में नाकाबंदी भी करवाई गई। लेकिन जेईएन का कुछ पता नही चल पाया है। वहीं जेईएन के कमरे से एसीबी टीम को पांच लाख रुपए भी मिले हैं। फिलहाल जांच जारी है।
सीकर एसीबी डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि पिछले शुक्रवार को सीकर ऑफिस एक परिवादी आया। जिसने बताया कि वह नगरपालिका खाटूश्यामजी क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करता है। जिसके लगभग 16 लाख रुपए के बिल बकाया है। जिसकी एवज में नगरपालिका का जेईएन दिनेश मीणा डेढ़ लाख रुपए मांग रहा है। सबसे पहले शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जेईएन दिनेश के जरिए 50 हजार रुपए ले लिए और कहा कि सोमवार को परिवादी की एमबी और फाईल कर देगा। सोमवार को दलाल मगनलाल को देने की बात कही है। इसी दलाल ने शुक्रवार को 50 हजार रुपए लिए थे। जैसे ही परिवादी ने दलाल मगनलाल और पूरण को पैसे दिए। तुरंत दलाल मगनलाल को रंगेहाथ पकड़ लिया। दिनेश मीणा भी उस समय आसपास ही था। लेकिन जैसे ही उसे कार्रवाई की भनक लगी। तो वह तुरंत वहां से फरार हो गया। जिसने रास्ते में 2 - 3 गाड़ियों को टक्कर भी मारी। टक्कर की वजह से दिनेश मीणा की गाड़ी को भी नुकसान हुआ।
धौलपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या, कई टुकड़ो में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
सीकर एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई खाटूश्यामजी में तोरणद्वार के पास की है। जेईएन दिनेश खाटूश्यामजी में ही एक होटल में रहता था। जहां से भी एसीबी ने करीब 5 लाख रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल जेईएन दिनेश की तलाश जारी है। जेईएन दिनेश का ट्रांसफर भी हो चुका था। लेकिन वह ट्रांसफर पर स्टे लेकर आ गया था।