Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: धौलपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या, कई टुकड़ो में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

 
Rajasthan Breaking News: धौलपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या, कई टुकड़ो में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर धौलपुर जिले से सामने आई है। धौलपुर जिले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। कंचनपुर थाना इलाके के बामणी के जंगलों में पार्वती नदी के किनारे आज एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जिसके बाद पता चला कि शव 70 वर्षीय बहाबुद्दीन खान का है जो कई बोरों में टुकड़ों में नदी के किनारे पाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक साधु भीमगढ़ गांव का रहने वाला था और पिछले 10 सालों से वह टोंटरी गांव के बीहड़ में स्थित माता के मंदिर पर पूजा करता था। घटना की जानकारी मिलते ही कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की एक टीम को भी बुलाया गया है।

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 आज से शुरू, कड़ी जांच के बाद मिला अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर में प्रवेश

01


वहीं जानकारी मिली है कि मृतक साधु ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था और पिछले 10 सालों से वह चामुंडा माता के मंदिर में ही रहता था और यहां पूजा पाठ करने के अलावा मंदिर की देखभाल करता था। घटना के मुताबिक आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने चार बोरों में खून से लथपथ हालत में एक लाश देखी जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरों में बंद लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 16 दिन बाद हरियाणा में दाखिल, सीएम गहलोत को राहुल गांधी के गले लगाने की फोटो पर बढ़ी चर्चा

01

बताया जा रहा है कि पुजारी बहाबुद्दीन खान ने बीते 10 साल पहले मुस्लिम धर्म को छोड़ दिया था और हिंदू धर्म अपनातर मंदिर में पूजा करने लगे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुजारी टोटरी गांव के नजदीक पार्वती नदी के बीहड़ों में माता के मंदिर में ही रहते थे। फिलहाल पुलिस आपसी रंजिश और सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।