Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: गंगापुर सिटी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मां—बेटियों पर किया लाठियों से जानलेवा हमला

 
Rajasthan Breaking News: गंगापुर सिटी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मां—बेटियों पर किया लाठियों से जानलेवा हमला

सवाई माधोपुर न्यूज। राजस्थान की बड़ी खबर सवाई माधोपुर के गंगापु​र सिटी इलाके से सामने आई है। गंगापुर सिटी में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। गंगापुर सिटी में नसिया कॉलोनी मीना मोहल्ला में कुछ लोगों ने मां-बेटियों के साथ मारपीट कर दी ​है। इस बारे में मां-बेटियों ने हमलावरों पर जान से मारने और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

जयपुर में आज 14वीं मैराथन दौड़ को कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंड़ी, सुपरस्टार सोनू सूद के साथ उमड़ा जनसैलाब

01

गंगापुर सिटी कोतावाली थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि नसिया कॉलोनी मीना मोहल्ला निवासी कुमारी भारती महावर पुत्री स्व. पूरन चंद्र महावर ने कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। कुमारी भारती ने बताया कि उसकी मां रेखा देवी के साथ में गुलाब देवी पत्नी बाबूलाल, आशा देवी पत्नी रामभरोसे, भानु पुत्र बाबूलाल, बाबूलाल पुत्र किशोर लात-घूंसों से मारपीट करने लगे। जब उन्होंने अपनी मां के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उसके साथ उसकी दूसरी बहनें सिमरन, ईशा और प्रीति बाहर आई। इस दौरान बाबूलाल ने उसके सिर और कंधे पर लाठी से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गई। जब प्रीति और ईशा उसको बचाने आई तो बाबूलाल ने उन पर हमला कर दिया।

प्रदेश में अब सुबह—शाम रहीं सर्दी, तापमान में बढ़ोत्तरी से होने लगा गर्मी का अहसास

01

कुमारी भारती ने बताया कि मारपीट और शोर-शराबे की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आए और उनको बचाया है। कुमारी भारती ने बताया कि वह और उसकी बहनें अपनी विधवा मां के साथ रहती है। हमले के आरोपी उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं। इसी नीयत से आरोपियों ने उनके मकान का रास्ता बंद कर रखा है। इतना ही नहीं आरोपी भानु उन पर गंदी नजर रखता है। 1 साल पहले भी इन लोगों ने झगड़ा और मारपीट की थी। आरोपी पक्ष आए दिन उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।