Rajasthan Weather Update: प्रदेश में अब सुबह—शाम रहीं सर्दी, तापमान में बढ़ोत्तरी से होने लगा गर्मी का अहसास
जयपुर न्यूज डेसक। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में अब मौसम साफ होने लगा है, जिसके चलते ठंड का असर कम होने लगा हैं। इस वक्त केवल सुबह और शाम के समय ही सर्दी का असर दिखाई दे रहा है। दिन में तापमान में बढ़ोत्तरी से अब गर्मी का अहसास होने लगा है। दिन में मौसम गर्म होने लगा है और लगभग 3 दिनों से पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 10 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और धीरे-धीरे तापमान और बढ़ेगा। इससे गर्मी का अहसास भी बढ़ेगा।
आज होगा जयपुर महा खेल का समापन, पीएम मोदी वीसी के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल

मौसम विभाग के अनुसार कोटा, बूंदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, और जयपुर का रात का तापमान 10 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है, इससे इन इलाकों में तेज धूप खिलने साथ सर्दी से राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने की 10 तारीख तक पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके चलके अच्छी धूप खिलेगी और दिन के तापमान में 28 डिग्री से 32 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएंगी। वहीं, कल सबसे ज्यादा 31.9 डिग्री पारा बाड़मेर में दर्ज किया गया है। इससे अब प्रदेश में लोगों का गर्मी का अहसास होने लगा है।

बता दें कि एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बिल्कुल बदल गया है, जिसके चलते लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिल गई है, लेकिन अभी भी सुबह और शाम में सर्दी का असर बना रहेगा और जाती हुई सर्दी बीमारी लेकर आएगी इसलिए अभी लोगों को अपना खास ध्यान रखना होगा। इस मौसम में खांसी—जुकाम और बुखार के मामले अधिक देखने को मिल सकते है।
