Jaipur 14th Marathon Race: जयपुर में आज 14वीं मैराथन दौड़ को कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंड़ी, सुपरस्टार सोनू सूद के साथ उमड़ा जनसैलाब
जयपुर न्यूज डेस्क। राजधानी जयपुर शहर की ऐतिहासिक इमारत से बढ़ते कदमों का उत्साह, एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हर उम्र के रनर्स और 42 किमी के रूट पर गूंजती तालियां। एक बार फिर ये खुषनुमा दृष्य जयपुर में देखने को मिलेगा। जयपुर वर्ल्ड ट्रेड पार्क, संस्कृति युवा संस्था और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से आज 5 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली 14वीं एयू जयपुर मैराथन में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेंगा। आज पिंकसिटी में आयोजित मैराथन में युवाओं ने दौड़ लगाई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने रामनिवास बाग से जयपुर मैराथन के 14 वें संस्करण को झंडी दिखाकर रवाना किया है।
कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गोविंद सिंह डोटासरा आज करेंगे 15 किमी पैदल मार्च

इस मौके पर मिश्र ने स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर का नारा देते हुए कहा कि फिट इंडिया अभियान को ऐसे ही मैराथन आयोजन ही आगे बढ़ाने वाले हैं। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए हम अग्रसर हो सकते हैं। संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित इस मैराथन में सांसद रामचरण बोहरा, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और रणविजय भी शामिल हुए और युवाओं के साथ दौड़ लगाई है। आज के जयपुर मैराथन दौडे के 14वें संस्करण में जयपुरवासियो का जनसैलाब देखने को मिला है।
आज होगा जयपुर महा खेल का समापन, पीएम मोदी वीसी के जरिए कार्यक्रम में होंगे शामिल

मैराथन के फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया कि पहली रेस में 15 से ज्यादा देशों, 70 राज्यों और दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के कुल 1 लाख रनर्स दौड़ लगाते नजर आएंगे। दौड़ सुबह दस बजे तक जेएलएन मार्ग पर जारी रहेगी। मेडिकल समेत अन्य किसी भी स्थिति में मदद के लिए वॉलेन्टियर्स तैनात किए जाएंगे। इस दौरान वीजीयू समूह के 5000 से अधिक रनर्स पगड़ी पहनकर, 50 से 75 वर्ष की आयु के लोग और कइ व्हीलचेयर रनर्स भी दौड़ेंगे। फुल मैराथन 42.195 किमी की होगी। शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होते हुए तीन मूर्ति सर्किल, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें होकर कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यू-टर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट वापस पहुंचेगी।

इसके अलावा हॉफ मैराथन 21.097 किमी की होगी जो अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से शुरु होकर जेएलएन मार्ग, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें से कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यूटर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें से मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट पहुंचेगी।
