Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सवाई माधोपुर युवक का अपहरण कर की हत्या, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: सवाई माधोपुर युवक का अपहरण कर की हत्या, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सवाईमाधोपुर जिले से सामने आई है। सवाईमाधोपुर के बामनवास इलाके में युवक का अपहरण कर हत्या करने को मामला सामने आया है। वारदात को लेकर मृतक के चाचा ने बामनवास थाने पर 7 लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

उदयपुर में जगदीश मंदिर के पुजारी को जान से मारने की धमकी, दुबई और पश्चिम बंगाल के नंबरों से आया फोन

01

बामनवास एसएचओ बृजेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने मोबाइल पर उन्हें सूचना दी कि बामनवास थाना क्षेत्र के युवक वेद प्रकाश मीणा 22 पुत्र रमेश मीणा का कुछ लोगों ने अपहरण कर उसे मार दिया है। जिसका शव रामगढ़ पचवारा थाना इलाके में मिला है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को भी डिटेन किया है। सूचना पर बामनवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ताजपुरा के कई ग्रामीण मौके पर मिले। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि मृतक वेद प्रकाश मीणा को उसकी मौसी का लड़का किस्मत मीना और उसके अन्य 2 साथी एक स्विफ्ट कार में लेकर मंडावरी की ओर गए थे। जिसके बाद उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी।

जसमंद में आगजनी का शिकार पुजारी की हुई मौत, परिजनों की 21 सूत्रीं मांगों को मानने के बाद पोस्टमार्टम कर शव सौपा

01

ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम बामनवास अस्पताल में करवाने और बामनवास थाने पर ही रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर बामनवास पहुंची। मृतक के चाचा रामलाल मीणा ने बामनवास थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजे वेद प्रकाश को शुक्रवार सुबह 8 बजे धर्मवीर निवासी रमजानीपुरा उनके घर से बैठा कर ले गया था। जिसके बाद दोपहर तक उसने परिजनों का फोन रिसीव नहीं किया। वहीं ताजपुरा गेट पर उन्हें पता चला कि तीन लड़के उसे मंडावरी की ओर ले गए। शुक्रवार शाम उन्हें रामगढ़ पुलिस द्वारा वेद प्रकाश मीणा की हत्या की सूचना मिली। रामलाल ने रिपोर्ट में बताया कि वेद प्रकाश के मौसेरे भाई किस्मत मीणा और उसके अन्य दो साथियों ने उसे योजनाबद्ध तरीके से कार में बैठाया और अपने अन्य तीन साथियों को बुलाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। फिलहात पुलिस ने धर्मवीर रमजानीपुरा, किस्मत मीणा निवासी मलारना चौड़,अफरीद खान निवासी मलारना, विकास मीणा निवासी इटावा, दीपक मीणा निवासी भारजा नदी, मनीष पूर्विया निवासी मलारना चौड़ और अशोक मीणा निवासी लालसोट के खिलाफ अपहरण और हत्या की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है।