Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में जगदीश मंदिर के पुजारी को जान से मारने की धमकी, दुबई और पश्चिम बंगाल के नंबरों से आया फोन

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में जगदीश मंदिर के पुजारी को जान से मारने की धमकी, दुबई और पश्चिम बंगाल के नंबरों से आया फोन

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आई है। उदयपुर में ऐतिहासिक और सुप्रसिद्ध जगदीश मंदिर के पुजारी को हत्या की धमकी मिली है। उसके मोबाइल पर धमकी भरे चार फोन आए हैं, जिनमें से दो दुबई से और दो पश्चिम बंगाल के नंबरों से किए गए है। पुजारी की शिकायत पर घंटाघर थाना पुलिस जांच में जुटी है। 

प्रदेश में चल रहें बयानबाजी के घमासान के बीच कांग्रेस कमेटी महासचिव वेणुगोपाल का राजस्थान दौरा, जाने इसकी मुख्य वजह

01

मिली जानकारी के अनुसार जगदीश मंदिर के पुजारी गणगौर घाट निवासी साहिल पुत्र अशोक कुमार पुजारी को शुक्रवार मध्यरात्रि को धमकी भरे फोन आए। उसने घंटाघर थाना पुलिस को बताया कि उसे रात पौने बारह बजे से बारह बजे के बीच उसके मोबाइल पर चार अलग-अलग नंबरों से हत्या की धमकी के फोन मिले हैं। जिनमें से दो दुबई से हैं, जबकि दो पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं। बताया गया कि कॉल करने वाले ने उसे कहा कि वह उसे अच्छा नहीं लगता, इसलिए वह उसकी हत्या कर देगा। उसने यह भी बताया कि वह उदयपुर शहर में आता रहता है और यहां हिरणमगरी क्षेत्र में ठहरता है। इस मामले में घंटाघर थानाधिकारी नरपत सिंह का कहना है कि जिन नंबरों से धमकी मिली है, उनमें से दो पश्चिम बंगाल के हैं।

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम के कल से होंगे दर्शन, एंट्री से लेकर जलाभिषेक तक के लिए टिकट तय

01

पुलिस पश्चिम बंगाल के मोबाइल नंबरों को तकनीकी रूप से पता लगाकर आरोपितों तक पहुंचने के प्रयास जुट गई हैं। पुलिस ने पुजारी परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई है। जहां तक दुबई से मिली धमकी की बात है, उस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय से मदद मांगी जाएगी।