Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चंद्र ग्रहण के बाद जयपुर में भूंकप, राजस्थान के 8 जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

 
Rajasthan Breaking News: चंद्र ग्रहण के बाद जयपुर में भूंकप, राजस्थान के 8 जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में चंद्र ग्रहण के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए है। राजधानी जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। दहशत में लोग घरों से बाहर निकले। रिएक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता मापी गई है। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा है। बता दें, देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, दौसा समेत प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में लोग दहशत में आ गए। इन जिलों में रात करीब 2 बजे भूकंप के झटके लगे। ग़नीमती है कि इसमें किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। 

बयानबाजी करने वाले कांग्रेस के मंत्रियों पर होंगी सख्त कार्रवाई, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दी चेतावनी

01

राजस्थान में देर रात लोग भूकंप के झटकों से घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। राजधानी जयपुर में लोगों में दहशत फैल गई।  भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 रिकॉर्ड की गई। इसका केंद्र हिमालय की गोद में बसे नेपाल के दोती जिले में जमीन से तकरीबन 10 किलाेमीटर नीचे था। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप  के तेज झटके महसूस किए गए थे। भारत के साथ ही नेपाल और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है। पिछले पांच घंटों में यह नेपाल में दूसरा भूकंप है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गुरुग्राम में भी कई सेकेंड तक भीषण झटके महसूस किए गए। 

सीएम गहलोत हिमाचल में कर रहें चुनावी प्रचार, बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

01

बता दें, इससे पहले अक्टूबर महीने में भी राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में आया था। इसका केंद्र पाकिस्तान की सीमा के बिल्कुल नजदीक था और जमीन के 10 किलोमीटर नीचे। यहां रात करीब 12.27 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 रिकॉर्ड की गई। एक महीने से कम अंतराल के बाद राजस्थान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। हालांकि, राहत की बात यह थी कि किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।