Aapka Rajasthan

Rajsamand में झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो कार्यशाला का आयोजन, SDM बोलीं- हमें मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए

 
Rajsamand में झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो कार्यशाला का आयोजन, SDM बोलीं- हमें मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए

राजसमन्द न्यूज़ डेस्क,महावीर इंटरनेशनल की महिला इकाई मैत्री वीरा केंद्र ने आज अनुमंडल कार्यालय में चुप्पी तोड़ने के लिए आमेट अनुमंडल पर कार्यशाला का आयोजन किया.

Rajasthan Big News: सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगात, गृह रक्षा निदेशालय के नए भवन का किया उद्घाटन

मैत्री वीरा की अध्यक्षा मनीषा छाजेड ने बताया कि देश में कार्यरत महिलाओं व बालिकाओं को स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए, जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी रक्षा पारीक के नेतृत्व में आज अनुमंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर का विमोचन किया गया. महावीर इंटरनेशनल एपेक्स का लक्ष्य 28 मई तक ढाई लाख से ज्यादा वर्कशॉप आयोजित करने का है। महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी।

अनुमंडल पदाधिकारी रक्षा पारीक ने सरकार की उड़ान योजना के बारे में बताया और कहा कि हमें मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए, इस समय साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए सेनेटरी पैड का प्रयोग करें और उसे वापस जला दें या फिर बर्न मशीन से जला दें. , इस तरह खुले में छोड़कर गंदगी न फैलाएं। महिलाओं से साफ-सफाई को लेकर बात की। कार्यशाला में आंगनबाड़ी व आसपास के क्षेत्र की 150 से अधिक महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इससे हमें शर्म या घबराहट नहीं होनी चाहिए।

Rajasthan Top Breaking News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कला का रिजल्ट, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

योग प्रशिक्षक जतन देवी बाम ने मासिक धर्म की समस्याओं को समझते हुए छोटी-छोटी योग क्रियाओं को समाधान बताया। सैनिटरी पैड का उपयोग कैसे करना है, उसे कैसे नष्ट करना है और मासिक धर्म के दौरान अपने शरीर की सफाई कैसे करनी है आदि की जानकारी दी। मंत्री मनीषा दांगी ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में वीरा रेखा खाब्या, उपाध्यक्ष वीरा निर्मला मेहता, संगठन मंत्री वीरा जतन देवी बाम, सह मंत्री वीरा नीलम सोनी, शिल्पी जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.