Aapka Rajasthan

Rajsamand में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की बैठक हुई आयोजित, 26 से 12 फरवरी तक चलाकर ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

 
Rajsamand में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की बैठक हुई आयोजित, 26 से 12 फरवरी तक चलाकर ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की बैठक मंगलवार को टीबी अस्पताल के सभाकक्ष में बीसीएमएचओ डॉ. राजकुमार खोलिया, एमओडीटीसी डॉ. रामनिवास जाट, जिला क्षय रोग अधिकारी हेमंत कुमार बिंदल व डॉ. राजेंद्र कुमार ने ली. चयनित ग्राम पंचायत व वार्ड की सीएचओ, एएनएम व आशा की कार्यशाला में भाग लिया.

Rajasthan Breaking News : आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी थप्पड़ मामले में मानसी वर्मा का बड़ा बयान, कहा— निर्मल चौधरी को नहीं भेजा निमंत्रण पत्र

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार बिंदल ने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग सर्वे का दूसरा चरण 26 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. जिसमें ग्राम पंचायत और वार्ड के परिवारों को एप से जोड़ा जाएगा और उनकी टीबी जांच जांच की जाएगी. किया जाएगा और लक्षण पाए जाने पर थूक की जांच कराई जाएगी।

आम जनता को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यशाला में डॉ. रामनिवास जाट ने सर्वेक्षण के दौरान वर्तमान में टीबी की दवाई लेने वाले मरीजों का फॉलोअप करने और उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बीसीएमओ डॉ. राजकुमार खोलिया ने सभी संबंधित डॉ. एएनएम, सीएचओ और आशा को निर्देश दिया कि वे लक्षित समूह की कुल आबादी के कम से कम 5 प्रतिशत की जांच कराएं और पंचायत में गुणवत्ता सर्वेक्षण कराएं.

Republic Day 2023: जयपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारिया तेज, चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति गीतों की रहेंगी गूंज

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत/वार्ड अभियान में अर्जुन यादव एसटीएस, डीटीसी राजसमंद व पुष्कर शर्मा एसटीएस ने एएनएम, सीएचओ व आशा को डिजिटल एप का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में राजेंद्र सिंह सोलंकी, लेखपाल अजय जोशी, सोनू पालीवाल, स्टोर प्रभारी सोमप्रकाश, आमेट गौतम शर्मा, लैब असिस्टेंट सोफिया आदि मौजूद रहे.