Aapka Rajasthan

Rajsamand गार्गी व बालिका शिक्षा की 2.52 लाख बालिकाएं पात्र, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक बढ़ाई

 
Rajsamand गार्गी व बालिका शिक्षा की 2.52 लाख बालिकाएं पात्र, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक बढ़ाई

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,बालिका शिक्षा प्रतिष्ठान द्वारा इस वर्ष प्रदेश की 252412 छात्राओं को गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाना है। लेकिन, पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में छात्राएं रुचि नहीं दिखा रही हैं।

Rajasthan Breaking News: बजट सत्र की शुरूआत में बीजेपी और आरएलपी ने की जमकर नारेबाजी, कार्रवाई कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा नवंबर माह में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि पहले 31 दिसंबर निर्धारित की गई थी। 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत पंजीकरण नहीं होने के कारण अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। 20 जनवरी तक बढ़ाया गया। इसे फिर से बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया है। अब तक 130916 लड़कियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना बाकी है। अब तक 121496 बालिकाएं ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुकी हैं। इनमें से बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं की संख्या 64294 है। गार्गी पुरस्कार के तहत पात्र बालिकाओं को दो किश्तों में छह हजार रुपये और बालिका प्रोत्साहन के लिए पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।

Rajasthan Politics News : सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर बोले राजेंद्र राठौड़, कहा— हम करेंगे प्रस्ताव का मुकाबाला

आवेदन में जनाधार नंबर जरूरी, खाते में डाली जाएगी राशि पुरस्कार की राशि पात्र बालिकाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन में एसआर नंबर, जन आधार नंबर और जन आधार सदस्य आईडी नंबर जरूरी है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि बालिका का खाता नहीं है तो पुरस्कार राशि मां के खाते में स्थानांतरित की जा सकती है.