Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजसमंद में जन्मदिन की खुशियों पर लगा ग्रहण, अज्ञात व्यक्ति ने 10 लाख रूपए की ज्वैलरी सहित नगदी की पार

 
Rajasthan Breaking News: राजसमंद में जन्मदिन की खुशियों पर लगा ग्रहण,  अज्ञात व्यक्ति ने 10 लाख रूपए की ज्वैलरी सहित नगदी की पार

राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजसमंद जिले से सामने आई है। राजसमंद में एक परिवार में जन्मदिन की खुशिया उस समय उजड़ गई। जब घर से 10 लाख रूपए ज्वैलरी सहित नकदी के पार हो जाने की घटना सामने आई। बता दें कि एक परिवार द्वारा बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था कि उसी दौरान उसी घर से आभूषण और नगदी से भरा बैग किसी अज्ञात द्वारा पार कर लिया गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। 

बांसवाड़ा में लापता नाबालिग युवती की मिली लाश, शरीर के आधे हिस्से पर कपड़े नहीं होने से दुष्कर्म की आशंका

01

पीड़ित के अनुसार बताया जा रहा है कि बैग में करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा के जेवर और नगदी थी। पार्टी के दौरान जब चोरी की बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत कांकरोली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना ​मिलते ही कांकरोली थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगे। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला राजसमंद जिले के कांकरोली थाना इलाके में स्थित स्वास्तिक क्षेत्र के कुमावत का समाज के नोहरे के एक घर का है जहां पर जन्मदिन-मुंडन का कार्यक्रम चल रहा था। उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनकी खुशियां चिंता में बदल जाएगी। 

राजधानी जयपुर बेखौफ मोबाइल और चेन लूटरे, शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने की चेन लूटने की कोशिश

01

लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब परिवार के सदस्यों से चोरी के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों द्वारा आए उपहार उसी बैग में रखे हुए थे। किसी काम से थोड़ा से इधर उधर हुए थे और जब वापस आए तो अपनी जगह पर बैग नहीं मिला। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के साथ आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी करवाई है।  लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस चोरो की तलाश में जुटी हुई है।