Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर बेखौफ मोबाइल और चेन लूटरे, शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने की चेन लूटने की कोशिश

 
Rajasthan Breaking News:  राजधानी जयपुर बेखौफ मोबाइल और चेन लूटरे, शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने की चेन लूटने की कोशिश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में मोबाइल और चेन लूटेरों के हौसले बुलंद होते दिखाई दिए है। राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर मोबाइल और चैन लुटेरे सक्रिय हैं। यह बदमाश बाइक पर सवार होकर लूट की इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आज शिप्रा पथ थाना इलाके में रहा चलती महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया है, लेकिन दोनों बदमाश नाकाम हो गए है। 

श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, बर्थडे मना कर लौट रहें 2 भाईयों सहित 4 युवकों की दर्दनाक मौत

01

घटना में महिला ने बहादुरी दिखाते हुए मोबाइल लूटते वक्त बदमाशों को दबोच लिया। इससे बाइक सवार दोनों बदमाश जमीन पर गिर गए।  इस दौरान महिला के चीखने चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बाइक सवार दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई कर दी।  हालांकि भीड़ से निकलकर एक बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गया। वही दूसरे बदमाश को महिला और स्थानीय लोगों ने जमकर ठुकाई करते हुए शिप्रा पथ थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। 

बांसवाड़ा में लापता नाबालिग युवती की मिली लाश, शरीर के आधे हिस्से पर कपड़े नहीं होने से दुष्कर्म की आशंका

01

पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान जानकारी सामने आई है कि पकड़ा गया आरोपी सोहन सिंह है। उसका एक अन्य साथी खो नागोरियान इलाके में रहता है। मोबाइल लूटने की वारदात और मारपीट की यह पूरी वारदात शिप्रा पथ थाना इलाके में लगे 1 सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना अरावली मार्ग की है।जहां पर यह पूरी वारदात हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है।