Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में लापता नाबालिग युवती की मिली लाश, शरीर के आधे हिस्से पर कपड़े नहीं होने से दुष्कर्म की आशंका

 
Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में लापता नाबालिग युवती की मिली लाश, शरीर के आधे हिस्से पर नहीं होने दुष्कर्म की आशंका

बांसवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बांसवाड़ा जिले से सामने आई है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक खुले खेत में नाबालिग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । दरअसल इस नाबालिग को शव मिलने से करीब 1 दिन पहले खेत में से तीन नकाबपोश बदमाश किडनैप कर ले गए थे। जिसके बाद नाबालिग का शव अर्धनग्न हालत में मिला। पुलिस को आशंका है कि किडनैप करने के बाद पहले तो नाबालिग के साथ रेप किया गया है। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया।

प्रदेश में तीन कारोबारी समूह पर छापा कार्रवाई में 100 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा, आयकर विभाग ने 2.50 करोड़ की ज्वैलरी भी की जब्त

01

परिजनों के मुताबिक नाबालिग गांव के पास बने एक बड़े नाले की तरफ से खुले खेत में पशुओं को चराने के लिए गई थी। इसी दौरान उसका एक भाई भी साथ था। अचानक तीन बदमाश एक गाड़ी लेकर आए। जिन्होंने पहले तो नाबालिग का किडनैप कर लिया और फिर उसका मोबाइल भी छीन लिया। यह सब कुछ होते देख नाबालिग के भाई ने देख भी लिया। करीब 2 किलोमीटर तक उसने दौड़कर पीछा भी किया। लेकिन बदमाश वहां से निकल गए। इसके बाद परिवार ने अपने स्तर पर काफी तलाश की। लेकिन अंधेरा होने के चलते वह वापस घर लौट आए और पुलिस के साथ अगले दिन जब गांव में सर्च ऑपरेशन किया तो उन्हें नाबालिग शव अर्धनग्न हालत में मिला है। 

श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, बर्थडे मना कर लौट रहें 2 भाईयों सहित 4 युवकों की दर्दनाक मौत

01

पुलिस के मुताबिक जहां से नाबालिग का किडनैप हुआ था उस से करीब 5 मीटर की दूरी पर मिला था। जिसके निचले हिस्से में कपड़े भी नही थे। ऐसे में अंदेशा है कि उसके साथ पहले रेप भी किया गया हो। वही नाबालिग का मोबाइल भी उसके पास नहीं मिला है। वही जिस इलाके से नाबालिग का किडनैप हुआ है उस इलाके में खेत से ज्यादा जंगली घास है। जो करीब 4 से 5 फीट ऊंची है। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया और नाबालिग का किडनैप कर उसके साथ रेप कर हत्या कर दी। और यह बात किसी को पता भी नही चल पाई है।