Rajasthan Breaking News: भरतपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों को किया गिरफ्तार
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर भरतपुर जिले से सामने आई है। भरतपुर पुलिस ने चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नौंह से करीब पांच माह पहले लापता हुए युवक के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि लापता युवक की हत्या उसकी पत्नी व उसके प्रेमी ने मिलकर की थी। हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर कहीं फेंक दिया। बताया जा रहा है कि शव गिर्राज कैनाल में फेंका गया था। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है।
धौलपुर में चिता से खोपड़ी ले गया तांत्रिका, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बता दे कि लापता युवक पिता ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था। इसको लेकर पुलिस ने कुछ अहम सुबूत भी जुटाए हैं। रविवार देर शाम पुलिस ने गांव नौंह के पास नहर से कुछ सुबूत जुटाए। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों की गिरेबां तक पहुंच गई। पुलिस को पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है। परिजनों की ओर से जाहिर हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरू की। जांच में पुलिस को अहम साक्ष्य हाथ लगे। पुलिस ने सोमवार को मृतक की पत्नी रीमा व प्रेमी भोला उर्फ भागेंद्र पुत्र दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीगंगानगर पुलिस को मिली बडी सफलता, 44 किलो डोडा-पोस्त के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
लापता युवक पवन के पिता हरप्रसाद ने पुलिस को अक्टूबर माह में दिए लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि पवन की पत्नी रीमा के गांव के ही भोला उर्फ भागेन्द्र से अवैध संबंध हैं। हरप्रसाद ने 16 अक्टूबर की रात्रि में करीब डेढ़ बजे दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना भी दी थी, लेकिन पुलिस के आने से पूर्व ही भोला का पिता दिनेश व उसका भाई छोटू उसे ताला तोड़कर छुड़ाकर ले गए। पत्र में कहा था कि इन्हीं अवैध संबंधों के चलते भोला व उसकी पुत्र वधू रीमा ने उसके बेटे को या तो मार दिया या कहीं गायब कर दिया। पत्र में प्रार्थी ने रीमा एवं भोला से जान-माल का गंभीर खतरा भी बताया था। परिजनों की ओर से जाहिर हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरू की और जांच में पुलिस को अहम साक्ष्य हाथ लगे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया।