Aapka Rajasthan

Rajasthan Student Union Election Result Live: छात्र संघ चुनाव के नतीजे आने हुए शुरू , जाने अब तक जारी हुए परिणाम

 
Rajasthan Student Union Election Result Live: छात्र संघ चुनाव के नतीजे आने हुए शरू , जाने अब तक जारी हुए परिणाम

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में आज छात्र संघ चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इसके आज सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जा चुकी है और कई महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनावो के परिणामो की घोषणा की जा चुकी है। वही राजस्थान विश्वविद्यालय में मतगणना जारी है। अध्यक्ष पद पर 6 उम्मीदवारों सहित कुल 4 पदों पर 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस साल राजस्थान यूनिवर्सिटी में 48.38 फीसदी रहा था। जाने अब तक जारी हो चुके महाविद्यालयों के चुनाव परिणामो के बारे में -

सिरोही- राजकीय पीजी महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल पुरोहित ने बाजी मारी है। एनएसयूआई के राहुल पुरोहित ने 137 मतों से की जीत हासिल की है, जिससे एनएसयूआई समर्थकों में खुशी का माहौल है। 

भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव एबीवीपी के हितेश फौजदार जीते, सीकर के शेखावाटी विश्वविद्यालय से SFI का पूरा पैनल विजयी घोषित

01

जयपुर- हरिदेव जोशी पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय का परिणाम जारी कर दिया गया है। सोनू आनंद ने भावना कुमारी को 8 वोटों से परास्त किया है। यहाँ उपाध्यक्ष पद के लिए सारा इस्माइल ने देवेंद्र को 22 वोटों से परास्त किया है। महासचिव पद के लिए प्रीति बारेठ ने हेमंत को 14 वोटों से हराया है।  संयुक्त सचिव के लिए नेहा शर्मा ने रिद्धि मुद्गल को 36 वोटों से हराया है। 

जयपुर- राजस्थान विश्वविद्यालय में मतगणना जारी. करीब  500 वोटों से निर्दलीय निर्मल चौधरी आगे चल रहे है। दूसरे नम्बर पर  निर्दलीय निहारिका जोरवाल चल रही है। जल्द ही यहाँ के परिणाम जारी किये जाने वाले है।

 राजस्थान छात्रसंघ के चुनावों की मतगणना जारी, राजस्थान यूनिवर्सिटी के रुझान आना हुए शुरू

01

भीलवाड़ा- माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में एबीवीपी  ने परचम लहराया है। अध्यक्ष पद पर धवल कुमार शर्मा की ऐतिहासिक जीत मिली है।  धवल की 989 वोट से जीत हुई है। उपाध्यक्ष गौरव शाह, महासचिव पद पर सूर्यदेव सिंह और संयुक्त सचिव पद पर हरीश बलाई की जीत हुई है। 

बाड़मेर- राजकीय महाविद्यालय शिव में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव और सयुंक्त सचिव पद पर एबीवीपी ने बाजी मारी है।  उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है। एबीवीपी के लोकेन्द्रसिंह भाटी अध्यक्ष बने है।  महासचिव पद पर मनोहरसिंह और उपाध्यक्ष पद पर नारणाराम निर्दलीय को मिली जीत मिली है। 

01
अलवर -राजकीय संस्कृत महाविद्यालय अलवर से देवेंद्र यादव विजय हासिल की है। मत्स्य यूनिवर्सिटी से निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद गुर्जर बने अध्यक्ष. अलवर के शास्त्री संस्कृत कॉलेज में देवेंद्र यादव अध्यक्ष, मोहित सेनी उपाध्यक्ष चुने गये है। 

भरतपुर - बृज विश्वविद्यालय का परिणाम जारी हो गया है। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हितेश फौजदार को 3 मतों से जीत मिली है। फौजदार को 83 मत मिले हैं और दूसरे नंबर पर निर्दलीय राहुल शर्मा को 80 मत मिले हैं। 

01

सीकर -सीकर जिले के शेखावाटी विश्वविद्यालय से एसएफआई के पूरे पैनल ने जीत हासिल की है। विजेंद्र ढाका छात्रसंघ अध्यक्ष बने और ढाका ने 25 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, नीमकाथाना कमला मोदी महाविद्यालय में एनएसयूआई ने परचम फहराया है। अध्यक्ष पद पर सरोज सैनी 162 मतों से विजयी हुए हैं।  उपाध्यक्ष पद पर आशा कुमारी 49 मतों से विजयी घोषित हुईं है। महासचिव पद पर साक्षी शर्मा ने 74 मतों से जीत हासिल की है।