Rajasthan Breaking News: भरतपुर के बृज विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव एबीवीपी के हितेश फौजदार जीते, सीकर के शेखावाटी विश्वविद्यालय से SFI का पूरा पैनल विजयी घोषित
भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव की खबर में आपको बता दें कि बृज विश्वविद्यालय का परिणाम जारी हो गया है। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के हितेश फौजदार को 3 मतों से जीत मिली है। फौजदार को 83 मत मिले हैं और दूसरे नंबर पर निर्दलीय राहुल शर्मा को 80 मत मिले हैं। अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशियों के मुकाबला था। एबीवीपी की ओर से हितेश फौजदार, एनएसयूआई की ओर से पुष्पेंद्र कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राहुल शर्मा के बीच मुकाबला था।
सीकर छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजस्थान की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में आज काउंटिंग हो रही है। प्रदेश की 15 यूनिवर्सिटी और 439 सरकारी कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी। सीकर जिले के शेखावाटी विश्वविद्यालय से एसएफआई के पूरे पैनल ने जीत हासिल की है। विजेंद्र ढाका छात्रसंघ अध्यक्ष बने और ढाका ने 25 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, नीमकाथाना कमला मोदी महाविद्यालय में एनएसयूआई ने परचम फहराया है। अध्यक्ष पद पर सरोज सैनी 162 मतों से विजयी हुए हैं। उपाध्यक्ष पद पर आशा कुमारी 49 मतों से विजयी घोषित हुईं. महासचिव पद पर साक्षी शर्मा ने 74 मतों से जीत हासिल की है।
इसके अलावा कोटा जिले के जेडीबी साइंस कॉलेज से एनएसयूआई को जीत मिली है। एनएसयूआई की अंजलि मीणा ने जीत हासिल की है। अंजलि मीणा ने एबीवीपी की नीलू मीणा को हराया है। बता दें कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजस्थान की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में आज काउंटिंग हो रही है। प्रदेश की 15 यूनिवर्सिटी और 439 सरकारी कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है।