Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान छात्रसंघ के चुनावों की मतगणना जारी, राजस्थान यूनिवर्सिटी के रुझान आना हुए शुरू

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान छात्रसंघ के चुनावों की मतगणना जारी, राजस्थान यूनिवर्सिटी के रुझान आना हुए शुरू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्‍थान में विभिन्न विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनावों की मतगणना शुरू होने के बाद अब तेजी से परिणाम आने शुरू हो गए हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी के रुझान आना शुरू हो गए हैं. यहां निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी एनएसयूआई, एबीवीपी और अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे हैं। भरतपुर में महाराज सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के हितेश फौजदार को विजयी घोषित किया गया है। वहीं अलवर की मत्स्य यूनिवर्सिटी में सबसे पहले रिजल्ट घोषित हुआ है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्र गुर्जर को विजेता घोषित किया गया है। बांसवाड़ा के गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी के केंद्रीय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी  के प्रत्याशी सुनील सुरावत ने एससी / एसटी व एनएसयूआई गठबंधन के उम्मीदवार भगवतीलाल कटारा को हराकर मैदान जीता है। 

महाराजा और काॅमर्स काॅलेज के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आए सामने, आदित्य शर्मा और संदीप गुर्जर को मिली जीत

01

वहीं महाराजा कॉलेज में संदीप गुर्जर- अध्यक्ष, गोविंद सिंह- उपाध्यक्ष, सार्थक- महासचिव, अतुल शर्मा- संयुक्त सचिव बने हैं।  राजस्थान यूनिवर्सिटी 5 इयर लॉ में अभय चौधरी- अध्यक्ष, अंकित जिंदल- महासचिव, मनजीत चौहान- उपाध्यक्ष, तनु जिंदल- संयुक्त सचिव पद पर विजयी रहे। इसके साथ ही जयपुर कॉमर्स कॉलेज में आदित्य शर्मा, अध्यक्ष, आशीष महावर, उपाध्यक्ष, विशेष चंदोलिया, महासचिव, विजय शर्मा, संयुक्त सचिव बने हैं। उल्लेखनीय है कि छात्र संघ चुनावों के लिए मतदान  को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ था।  शनिवार को वोटों की गिनती की जा रही है और परिणाम दोपहर बाद तक आने की संभावना है। कोविड-19 महामारी के कारण राज्‍य में छात्र संघ चुनाव दो साल के अंतराल के बाद हुए हैं। 

01

जयपुर स्थित राजस्‍थान व‍िश्‍वव‍िद्यालय के छात्र संघ चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन  और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच है। राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई से रितु बराला, एबीवीपी से नरेंद्र यादव, निर्दलीय निहारिका जोरवाल, निर्मल चौधरी, प्रतापभानु मीणा और हितेश्वर बैरवा चुनाव मैदान में हैं। निहारिका राज्‍य सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं. वह एनएसयूआई का टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं।