Aapka Rajasthan

Rajasthan Rajyasabha Election Live Update: विधानसभा में राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया जारी, अब तक 100 अधिक विधायकों ने किया मतदान

 
Rajasthan Rajyasabha Election Live Update: विधानसभा में राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया जारी, अब तक 100 अधिक विधायकों ने किया मतदान

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आज 4 राज्य सभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से ​शुरू की जा चुकी है। अब तक करीब 100 से अधिक विधायकों ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया है। आज राज्यसभा चुनावों में दोनों पार्टियां मोर्चाबंदी बनाए हुए है। राज्य विधानसभा परिसर में मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई शाम चार बजे तक चलेगी और उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी। आज शाम 5 बजे तक इसके परिणाम सामने आ जायेंगे। राजस्थान के 200 विधायक चार सीटों के लिए मतदान करेंगे।

राजस्थान में राज्यसभा की चौथी सीट पर फंसा पेंच, सुभाष चंद्रा बने कांग्रेस के गले की फांस

01

आज सबसे पहले कांग्रेस विधायक होटल लीला से विधानसभा के लिए रवाना हुए। जिसमें सीएम गहलोत, रणदीप सुरजेवाला विधान सभा पहुंचे है। आज सीएम गहलोत ने पहला मतदान किया है। इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने मतदान किया है। कांग्रेस की तरफ से बीडी कल्ला, वाजिब अली, रफीक खान, हेमाराम चौधरी ने मतदान किया है। 

विधानसभा में राज्य सभा चुनाव जारी, सीएम गहलोत ने किया पहला मतदान


बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने किया मतदान किया है। ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले ही हो चुका है उन विधायकों का मतदान जिन्हें लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है। बसपा के 6 विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। भाजपा विधायकों की ओर से पहला वोट प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने डाला है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा गिरफ्तारी से बचते हुए पुर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ बूंदी विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी आज मतदान किया है। 

02

वहीं, दूसरी ओर आरएलपी विधायक भी विधानसभा पहुंचे है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल के साथ मतदान करने पहुंचे है। हनुमान बेनिवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के पक्ष में मतदान करने की घोषणा की है। आरएलपी के विधायकों ने आज सुभाष चंद्रा के पक्ष में मतदान किया है। अब तक करीब 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है और अभी मतदान की प्रक्रिया जारी है।