Rajasthan Breaking News: विधानसभा में राज्य सभा चुनाव जारी, सीएम गहलोत ने किया पहला मतदान
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में आज राजस्थान राज्यसभा 2022 की चुनावी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और इस वक्त राज्य सभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया जारी है। आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा चुनाव में मतदान किया जायेंगा और शाम 5 बजे तक इस चुनाव के परिणाम घोषित किए जायेंग। आज राज्यसभा चुनाव में सीएम अशोक गहलोत ने पहला मतदान किया है। उनके बाद बीडी कल्ला, वाजिब अली, संदीप यादव और लाखन मीना ने मतदान किया है। कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों का मतदान करने का सिलसिला जारी है। इस वक्त दोनों ही पार्टिया अपने—अपने जीत का दावा कर रहीं है।
आज होगा राज्यसभा की 4 सीटों का चुनाव, सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगी वोटिंग
Cast my vote for #RajyaSabhaElections.. pic.twitter.com/H2wXqKoj4D
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 10, 2022
कांग्रेस और बीजेपी से मुहं फेर चुके आरएलएपी के विधायक निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन किया है। विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी हैं। पूर्वी गेट से विधायकों की एंट्री होगी और 751 नम्बर रूम में मतदान प्रक्रिया शुरू की गई है। रामलाल शर्मा, ज्ञानचंद पारख, अभिनेश महर्षी, जोगेश्वर गर्ग को भाजपा प्रत्याशी और समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बनाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस की ओर से पोलिंग एजेंट होंगे। सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम तीनों सीट जीतेंगे. भाजपा को अपना घर सम्भालना चाहिए। वहीं, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार के चेहरे से हमने नक़ाब हटा दिया है। नेट बंद कर दिया है और चंद्राकांत मेघवाल की पांच साल पुराने केस को खोलकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस बौखलाई हुई और जीत हमारी होगी।
राजस्थान में राज्यसभा की चौथी सीट पर फंसा पेंच, सुभाष चंद्रा बने कांग्रेस के गले की फांस
वहीं आज राज्यसभा चुनाव में बीटीपी और माकपा विधायकों के रुख पर नजर रहेगी। हालांकि बीटीवी विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करके अपना समर्थन दे दिया था लेकिन पार्टी की ओर से व्हिप जारी होने के बाद दोनों विधायकों को मतदान से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं माकपा ने भी अपने दोनों विधायकों को मतदान से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कल शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माकपा विधायक बलराम पूनिया की कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि बीटीपी और माकपा विधायक कांग्रेस पार्टी को वोट देते हैं या फिर चुनाव से दूर रहते हैं।
इधर 13 राज्यसभा चुनाव में 13निर्दलीय विधायकों और बीटीपी विधायकों के समर्थन के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यसभा चुनाव में 3 सीटों पर जीत के दावे कर रहे हैं। सीएम गहलोत का कहना है कि तीनों सीटों पर जीत के लिए जरूरी जादुई आंकड़ा उनके पास है।निर्दलीय प्रत्याशियों की राज्यसभा चुनाव में बड़ी भूमिका रहेगी। हालांकि सभी 13 विधायक कांग्रेस खेमे में पहुंच चुके हैं लेकिन उन पर व्हिप लागू नहीं होगा। ऐसे में वो अपना वोट किसी को भी नहीं दिखाएंगे और गुप्त मतदान करेंगे, लेकिन अगर उन्होंने किसी को भी अपना वोट दिखाया तो उनका वोट खारिज हो सकता है।
वहीं बीजेपी और समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा ने कांग्रेस खेमे में सेंधमारी का दावा किया है। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है वो आज शाम 5 बजे मतगणना के बाद पता चल जाएगा। इस समय वोटिंग प्रक्रिया जारी है अभी पार्टी के मुख्य नेताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है और विधायक मतदान के लिए विधानसभा में पहुंच रहें है। अब तक 90 ज्यादा विधायकों ने अपना मतदान कर दिया है।