Aapka Rajasthan

Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान में राज्यसभा की चौथी सीट पर फंसा पेंच, सुभाष चंद्रा बने कांग्रेस के गले की फांस

 
Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान में राज्यसभा की चौथी सीट पर फंसा पेंच, सुभाष चंद्रा बने काग्रेस के गले की फांस

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में राज्यसभा चुनावी दंगल का आज अंतिम दिन है। आज सुबह 9 बजे राज्यसभा का रण शुरू हो जायेंगा। आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान किया जायेंगा और 5 बजे इसके परिणाम की घोषणा की जायेंगी। वहीं, राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार मैदान है। कांग्रेस ने 3 और बीजेपी ने एक पार्टी टिकट पर व एक निर्दलीय उम्मीवार को समर्थन देकर प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में उतरने से राज्यसभा चुनाव का मुकाबला रोचक होता दिखाई दिया है। इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा कांग्रेस की गले की फांस बनते नजर आए है।

एपीआरओ भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने किया घोषित

01

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए आज चुनाव होना है। इस चुनाव का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस के विधायकों की संख्या 108 है तो बीजेपी के विधायकों की संख्या 71 है। उम्मीदवार को जीत के लिए कम से कम 41 विधायकों के वोट जरूरी हैं। यानी कांग्रेस दो सीट आसानी से जीत लेगी और बीजेपी एक। लेकिन कांग्रेस ने 2 के बजाय 3 उम्मीदवार उतारे हैं- रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी। तीनों की जीत के लिए कांग्रेस को 41X3 यानी 123 विधायकों के वोट की जरूरत होगी और उसका दावा है कि उसके साथ 126 विधायक हैं।

आज होगा राज्यसभा की 4 सीटों का चुनाव, सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगी वोटिंग

02

वहीं, बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी के रूप में सिर्फ एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। उनकी जीत के बाद भी बीजेपी के पास 30 विधायकों के वोट बच जाते हैं। असली खेल मीडिया मुगल सुभाष चंद्रा के निर्दलीय ताल ठोकने से शुरू हुआ है। उन्हें बीजेपी का समर्थन हासिल है। राजस्थान में कांग्रेस लंबे वक्त से अंतर्कलह से जूझती आ रही है। अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की जंग जब-तब सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बीजेपी इस असंतोष को ये कहकर और हवा दे रही है कि कांग्रेस ने तीनों ही टिकट सूबे से बाहर के लोगों को दिए हैं। दूसरी तरफ बीजेपी समर्थित सुभाष चंद्रा खुद को राजस्थान का बेटा बता रहे हैं और कई निर्दलीय उममीवारों को उनको पक्ष में वोट देने की बात भी कह रहें है।

02

सुभाष चंद्रा को जीत के लिए बीजेपी के बाकी बचे 30 विधायकों के वोट के अलावा 11 और विधायकों के वोट की जरूरत होगी। इसके लिए उनकी नजर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल जैसी छोटी पार्टियों के अलावा निर्दलीय विधायकों पर होगी। राजस्थान में 13 निर्दलीय विधायक हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 3, सीपीएम और बीटीपी के 2-2 और आरएलडी के पास एक विधायक हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि छोटी पार्टियों के 5 विधायकों समेत राजस्थान के कम से कम 8 विधायक स्टेट बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ दिल्ली में बीजेपी हाई कमान के संपर्क में हैं। बीजेपी से जुड़े एक सूत्रों का कहना है कि 13 निर्दलीय विधायकों में से ज्यादातर बीजेपी के संपर्क में हैं जो राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दे सकते हैं। ऐसे में आज का मुकाबला कांटे की टक्कर वाला होने वाला है।