Rajasthan Rajya Sabha Election: प्रदेश में 10 जून को राज्यसभा की 4 सीटो के होगे चुनाव, बीजेपी और कांग्रेस में होगा रोचक मुकाबला
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में 4 राज्यसभा सीटो के लिए चुनावों की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान से राज्यसभा में चुनकर गए चार सांसद ओम माथुर, केजे अल्फोन्स, हर्षवर्धन सिंह और राजकुमार वर्मा का कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा होने जा रहा है। अब इन चार सीटों पर निर्वाचन आयोग ने 10 जून को चुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है। चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस में रोचक मुकाबला देखने को मिलेंगा।
The Election Commission of India announced that the polling for 57 Rajya Sabha seats will be held on June 10.#ElectionCommission #RajyaSabha #Elections2022 #RajyaSabhaElections #राज्यसभा #चुनाव_आयोग pic.twitter.com/fPvfZzkFVa
— Aahna Punj (Rinki) (@punjaahna27) May 12, 2022
आपको बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटें रिक्त हो रहीं हैं और मौजूदा यह चार सीटें बीजेपी के पास थीं, लेकिन मौजूदा संख्या बल के हिसाब से अब दो सीट कंग्रेस के पास और एक बीजेपी के पास जा सकती हैं। चौथी सीट का निर्णय निर्दलीय सहित आर एल पी, बीटीपी, माकपा और आरएलडी करेंगी। इसमें भी सम्भावना जताई जा रही है कि यह चौथी सीट भी कांग्रेस के पास जा सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आखिरी समय मे उलट फेर करने में माहिर माने जाते हैं। ऐसे में अब चार सीटो के लिए दोनों ही दल मुकाबले में उतर गए है।

राज्य में बन रहे इन चुनावों के इन हालातों को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि जो अब तक बीजेपी के पास दस में से सात सीटे थीं अब वह कम हो सकती हैं। फिलहाल राजस्थान विधानसभा में काांग्रेस के पास 108 विधायक, बीजेपी के पास 71, निर्दलीय 13, आरएलपी 3 , बीटीपी 2 , माकपा 2 और आरएलडी के पास एक विधायक मौजूद हैं।

वहीं, कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में इसको भी लेकर चर्चा हो सकती है। राजस्थान से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल वर्तमान में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा तारीख की घोषणा के बाद 24 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी, उसके बाद 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन भरे जाएंगे और 10 जून को इन सीटो के लिए चुनाव संपन्न होंगे।
