Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र, सीएम गहलोत और पायलट ने दिया समर्थन पत्र
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहे है। उन्होने उनके समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए है। इससे पहले कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस में पहुंचे है। जहां तीनों नेताओं का स्वागत किया गया। तीनों ने प्रत्याशियों ने मोती डूंगरी मंदिर में भगवान के दर्शन किए है। मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान से जुड़े मुद्दे राज्यसभा में उठाएंगे। राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार। बीजेपी ने दूसरे उम्मीदवार के तौर पर निर्दलीय सुभाष चंद्रा को अपना समर्थन दिया है।
Mukul Wasnik ji, Pramod Tiwari ji and Randeep Singh Surjewala ji filed their nomination forms for #RajyaSabha seats from #Rajasthan today. My best wishes to them. #RajyaSabhaElections pic.twitter.com/JWqshYlJP4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 31, 2022
संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस की 2 सीटों पर जीत तय है। लेकिन तीसरी सीट के लिए निर्दलीय विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी। विधानसभा में मौजूदा संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस 2 और बीजेपी की एक सीट पर जीत पक्की है। मुकाबला तीसरी सीट के लिए होगा। तीसरी सीट जीतने के लिए कांग्रेस को 123 विधायकों के समर्थन की आश्यकता पड़ेगी। बीजेपी ने सुभाष चंद्रा का समर्थन कर कांग्रेस के लिए दर्द बढ़ा दिया है। हालांकि, कांग्रेस 126 विधायकों के समर्थन मिलने का दावा कर रही है। सुभाष चंद्रा को बीजेपी का समर्थन मिलने पर कांग्रेस को सेंधमारी का डर है। कांग्रेस को अपने विधायकों को एकजुट करने की चुनौती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अब विधायकों की बाड़ेबंदी करेगी। कांग्रेस के पास 2 सीटों पर जीत के लिए बहुमत है लेकिन तीसरी सीट पर जीत के लिए उसे निर्दलीय विधायकों का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में बीजेपी भी 2 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा कर इस सियासी जंग को रोचक बना दिया है।
राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिले के बाद मीडिया से बातचीत https://t.co/0mKD6ZAU8b
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 31, 2022
कांग्रेस के पास 108 विधायक, भाजपा के पास 71, निर्दलीय 13, आरएलपी 3, बीटीपी 2, माकपा 2 और आरएलडी के पास एक विधायक है। कांग्रेस को सभी 13 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन का ऐलान किया है। माकपा के 2 विधायकों का भी कांग्रेस के समर्थन मिल सकता है। ऐसे संकेत पार्टी के नेता प्रकाश करात ने हाल में दिए थे। आरएलडी के एक विधायक का समर्थन भी कांग्रेस को मिलेगा। संख्याबल के हिसाब से कांग्रेस के 3 सीट जीतने के आसार है, लेकिन जिस तरह पार्टी ने बाहरी उम्मीदवारों पर दांव खेला है। उससे क्राॅस वोटिंग की संभावना बढ़ गई है।
बीजेपी नेताओं का दावा है कि कांग्रेस के विधायक संपर्क में है। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के विधायको को एकजुट करने की रहेगी। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के विधायकों के संपर्क में रहने का दावा किया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि कांग्रेस के विधायक उनसे संपर्क में है। दोनों नेताओं ने निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने का भी दावा किया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है। राजस्थान से ओमप्रकाश माथुर, केजे अल्फोंस, राम कुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर का कार्यकाल पूरा हो गया है। ये चारों सीटें भाजपा के पास थी। इनका कार्यकाल 4 जुलाई तक रहेगा।