Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: दौसा में ट्रेन के इंजन में लोको पायलट सीट पर बैठे नौसिखिए का यह वीडियो हुआ वायरल, दोनों लोको पायलट सस्पेंड

 
Rajasthan Breaking News: दौसा में ट्रेन के इंजन में लोको पायलट सीट पर बैठे नौसिखिए का यह वीडियो हुआ वायरल, दोनों लोको पायलट सस्पेंड

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस के इंजन में लोको पायलट की सीट बैठकर एक नौसखिए का ड्राइविंग स्टाइल में वीडियो बनाना भारी पड़ गया। इस वीडियों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे ने ट्रेन के ड्राइवर, सहायक ड्राइवर व चीफ लोको निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, रेलवे प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।

सवाई माधोपुर में बेटी को लेकर कुएं में कूदी मां , पारिवारिक झगड़े के चलते महिला ने लगाया मौत को गले

आपको बता दें कि कल अहमदाबाद से दिल्ली जा रही आश्रम एक्सप्रेस के इंजन के पीछे स्थित केबीन में गुल्लाना पूर्व सरपंच रामबाई का पुत्र सुखराम बैठ गया था। इस दौरान सुखराम ने चलती ट्रेन में अपना वीडियो बनाया। जिसमें ट्रेन ड्राइवर की सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे ट्रेन को ऑपरेट कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद खूब वायरल हुआ। बाद में स्थिति को भांपते हुए वीडियो को हटा लिया गया। वीडियो रेल अधिकारियों के पास पहुंचने पर अधिकारियों ने इसकी जांच की। रेलवे जयपुर के सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी ने बताया कि इस मामले में आश्रम एक्सप्रेस के ड्राइवर पीके मीणा, सहायक ड्राइवर मनीष कुमार व बांदीकुई लोको के चीफ लोको निरीक्षक संतोष कुमार सस्पेंड कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के भी आदेश दिए हैं।

पार्टी छोड़ चुके कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप

02

पूर्व सरपंच पुत्र सुखराम कल रेलवे में तैनात अपने किसी परिचित की सिफारिश करवाकर आश्रम एक्सप्रेस के इंजन में पीछे की केबीन में बैठ गया। जबकि आगे की केबीन में ड्राइवर व सहायक ड्राइवर ट्रेन चला रहे थे। इस दौरान जैसे ही ट्रेन बांदीकुई जंक्शन से रवाना हुई तो पूर्व सरपंच पुत्र ने ट्रेन चलाने की स्टाइल में विडियो बनाकर अपनी फेसबुक पर लोड कर दिया था। विडियो में बांदीकुई टू दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस भी लिखा हुआ था। जिसके बाद रेलेव प्रशासन ने इसकी जांच कर तीनों को संस्पेंड कर दिया।