Rajasthan Breaking News: पार्टी छोड़ चुके कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए। हार्दिक पटेल ने बताया है कि रघु शर्मा ने गुजरात में पार्टी की बैठकों के दौरान कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस की 10 -15 सीट भी नहीं आने वाली है, गहलोत और पायलट ने सब कुछ खराब कर दिया है।
इसके अलावा हार्दिक पटेल ने यह भी दावा किया कि रघु शर्मा ने कहा था कि सचिन पायलट भी कांग्रेस छोड़कर चले जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। रघु शर्मा के बारे में इस दावे से राजस्थान कांग्रेस का सियासी हलचल मच गई है। उधर रघु शर्मा ने हार्दिक पटेल के बयानों को बकवास करार दिया है। हार्दिक पटेल ने बताया है कि रघु शर्मा से जब भी बात होती थी तो यही कहते थे कि राजस्थान में 10-15 सीट आएगी, उन्होंने कभी नहीं कहा कि राजस्थान में हालत अच्छी है। जब भी बात होती थी तो कहते थे कि राजस्थान में 10-15 सीट मुश्किल से आएगी। गहलोत साहब और पायलट साहब ने बिगाड़ रखा है। लगातार यह बात चलती रहती थी।
सवाई माधोपुर में बेटी को लेकर कुएं में कूदी मां , पारिवारिक झगड़े के चलते महिला ने लगाया मौत को गले
हार्दिक पटेल ने कहा जब भी कार्यकर्ता लोग बैठते और राजस्थान के बारे में बात होती थी रघु शर्मा गहलोत साहब और पायलट साहब दोनों की बुराई करते रहते थे। गहलोत साहब के बारे में पूछते तो उनकी भी बुराई करते और पायलट साहब के बारे में पूछते तो उनकी भी बुराई करते। उनका खुद का स्टेंड कभी साफ नहीं रहा है। हमने उनसे कहा कि 2018 से पहले लोकसभा उपचुनाव में तो पायलट साहब ने आपकी मदद की थी, आप उनके साथ क्यों नहीं रहे? तब रघु शर्मा कहते थे कि वह नौजवान है, उसका फ्यूचर है लेकिन उसने जल्दबाजी कर ली, पार्टी की सरकार गिराना चाहता था, इस तरह दोनों की ही बुराई करते रहते थे।
हार्दिक पटेल के बयान से राजस्थान में बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है। 10 सीट भी नहीं आने के बयान को बीजेपी कांग्रेस पर बड़ा हमला कर सकती है। इससे कांग्रेस और रघु शर्मा दोनों काे पर्सेप्शन के लेवल पर दिक्कत होगी। बीजेपी नेता लंबे समय से कांग्रेस की अगले विधानसभा चुनावों में भारी हार के दावे करते रहते हैं, उन्हें अब रघु शर्मा का हवाला देकर कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है।