Aapka Rajasthan

Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: बीजेेपी ने राज्यसभा चुनाव में खेला बड़ा दांव, घनश्याम तिवाड़ी को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

 
Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: बीजेेपी ने राज्यसभा चुनाव में खेला बड़ा दांव, घनश्याम तिवाड़ी को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस वक्त राज्यसभा चुनावों का दंगल शुरू हो चुका है। राजस्थान में आगामी 10 जून का राज्य की 4 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले है। ऐसे में बीजेपी ने इस बार बड़ा दांव खेलते हुए राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी टिकट पर घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है। घनश्याम तिवाड़ी के नाम पर पार्टी आलाकमान ने मुहर लगाते हुए घोषणा कर दी है। पार्टी में घनश्याम तिवाड़ी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और काफी बार विधायक और भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके है।

सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलीटेशन सेंटर की दी सौगात


पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे से नाराजगी के चलते उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और भारत वाहिनी पार्टी का गठन कर सांगानेर से चुनाव लड़ा था। लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाए। इसके बाद घनशम तिवाड़ी ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी, लेकिन वे वहां भी ज्यादा दिनों तक नहीं रह सके और अंत वे फिर बीजेपी में शामिल हो गए। घनश्याम तिवाड़ी ने 12 दिसंबर 2020 को फिर से भाजपा को ज्वॉइन किया था। ऐसे में पार्टी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताते हुए राज्यसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।बीजेपी की तरफ से घनश्याम तिवाड़ी 6 बार विधायक रहे चुके है। सीकर - 1980-1989, चोमू - 1993-1998, सांगानेर- 2003-2018 तक विधायक रह चुके है।

कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट, राज्य के एक भी नेता का नहीं आया नाम

02

घनश्याम तिवारी का जन्म 19 दिसंबर 1947 को राजस्थान के सीकर में हुआ था। श्री कल्याण संस्कृत कॉलेज, सीकर से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के दौरान, उन्हें कॉलेज के छात्र संघ में महासचिव का पद दिया गया। संस्कृत कॉलेज से स्नातक करने के बाद, वे एल.एल.बी. के लिए जयपुर आ गए। इन वर्षों में वे यूनिवर्सिटी एपेक्स बॉडी के सदस्य थे। वह एबीवीपी के आयोजक और उपाध्यक्ष भी रह चुके है। साल 2018 में, तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अपना राजनीतिक संगठन भारत वाहिनी पार्टी बनाया। लेकिन दिसंबर 2020 में भारतीय जनता पार्टी में लौट आए और पार्टी ने उन्हें केंद्र में भेजने की तैयारी कर उनको राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।


वहीं, दूसरी ओर घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा के उम्मीदवार की घोषणा करने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनको ट्वीट कर बधाई देते हुए बताया है कि अपने विद्यार्थी जीवन से विचारों के प्रति समर्पित रहने वाले और आपातकाल में जेल में यातनाएं भुगत भी संघर्ष करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी जी को भाजपा राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने से प्रदेश भाजपा को मजबूती मिलेंगी। इसके लिए घनश्याम तिवाड़ी को बहुत—बहुत शुभकामनाएं।