Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट, राज्य के एक भी नेता का नहीं आया नाम
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में 10 जून को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव होने वाले है। इसे लेकर कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों को लिस्ट जारी की है। राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के तीन नेताओं प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी को दूसरे राज्य से मैदान में उतारा है। 10 उम्मीदवारों की सूची में कांग्रेस पार्टी ने अजय माकन को हरियाणा से, जयराम रमेश को कर्नाटक से, पी चिदंबरम को तमिलनाडु से, प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक को राजस्थान, विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से और राजीव शुक्ला को छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार घोषित किया है।
प्रदेश में डॉक्टरों पर एफआईआर को लेकर नई गाइडलाइन, बिना SP की अनुमति के डॉक्टर की नही होगी गिरफ्तारी
राष्ट्रीय स्तर पर इनके अनुभव एवं वरिष्ठता का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 30, 2022
कांग्रेस पार्टी से कुछ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिनमें केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को क्रमश: महाराष्ट्र और कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए राज्य में गोरखपुर शहरी सीट छोड़ने वाले भाजपा के पूर्व विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल राज्यसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवारों में शामिल हैं। वहीं राजस्थान में भाजप ने घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा का उम्मीदार घोषित किया है।
सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलीटेशन सेंटर की दी सौगात

कांग्रेस आाकमान ने राजस्थान के किसी भी नेता को राज्यसभा का टिकट नहीं है। ऐसे में राज्य के नेताओं में इसे लेकर बड़ा असंतोष भी दिखाई दिखाई दिया है। कांग्रेस ने राजस्थान में रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राज्यसभा का टिकट दिया है। छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन के नाम की घोषणा की है। हरियाणा में अजय माकन, कर्नाटक के लिए जयराम रमेश, मध्य प्रदेश में विविके तन्खा, महाराष्ट्र में इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु में पी चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया है।
