Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलीटेशन सेंटर की दी सौगात

 
Rajasthan Breaking News: सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलीटेशन सेंटर की दी सौगात

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने खिलाडियों को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एसएमएस स्टेडियम में नये राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलीटेशन सेंटर, बैडमिंटन हॉल, रिनोवेशन सिन्थेटिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ,अनुदान ऑनलाइन पोर्टल का लोकार्पण किया है। इसके साथ ही ओलम्पिक प्रतिभागी,पैरा ओलम्पिक पदक विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों का भी मुख्यमंत्री ने सम्मान किया, साथ ही खिलाड़ियों के साथ बातीचीत भी की है।

जयपुर में टोंक रोड पर बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला


राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलीटेशन सेंटर के लोकापर्ण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि आज विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण हुआ है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने बहुत कुछ किया है। प्रदेश में खेलों का लगातार विकास हो रहा है। आज हमारे खिलाड़ी दूसरे राज्यों में नहीं जा रहे हैं, जैसा पहले होता था। आज दूसरे राज्य के खिलाड़ी राजस्थान आ रहे हैं खेलने के लिए, खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधा में भी बढ़ोतरी की गई है। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को मैडल जीतने पर फ्लैट और 25 बीघा जमीन मिल रही है। राज्य स्तर के खिलाड़ियों को भी पुरस्कार राशि दी जा रही है। सरकार की ओर से खिलाड़ियों को जो थोड़ी पुरस्कार राशि दी जाती थी, अब उसको करोड़ों रुपये तक बढ़ा दिया है। खेलों को हम और ऊपर लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री से आग्रह है की पे एण्ड प्ले की राशि को खत्म किया जाए साथ ही राजीव गांधी खेल अवार्ड की फिर से शुरूआत की जाए।

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी से बड़ी खबर, घनश्याम तिवाड़ी होगे बीजेपी के उम्मीदवार


इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाड़ी सुंदर गुर्जर, श्याम सुंदर, अपूर्वी चंदेला, दिव्यांश पवार,रजत चौहान,प्रिया गुर्जर, चिराग खांडल,मंजू बाला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही एसएमएस स्टेडियम में ओपीडी की सेवाएं दे रहे डॉक्टर को भी सम्मानित किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पद विजेता खिलाड़ियों के साथ संवाद भी किया साथ ही उनके अनुभव भी जाना है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को आगे भविष्य में और तरक्की करने के लिए शुभकामनाएं भी दी है।


इसके साथ ही 29 अगस्त से आयोजित होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की मशाल खिलाड़ियों को देकर मशाल रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री अशोक चांदना, मंत्री महेश जोशी, मंत्री शकुंतला रावत, आरटीडीसी चैयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़, कृष्णा पूनिया,सतवीर चौधरी,सीताराम लाम्बा,मंत्री गोविंद मेघवाल सहित कई गणमान्य मौजूद थे।