Aapka Rajasthan

Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में खेला बड़ा दांव, बीजेपी डॉ. सुभाष चंद्रा को बनाया दूसरा प्रत्याशी

 
Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में खेला बड़ा दांव, बीजेपी डॉ. सुभाष चंद्रा को बनाया दूसरा प्रत्याशी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में बड़ा दांव खेला है। राजस्थान राज्यसभा चुनाव में डॉ सुभाष चंद्रा की एंट्री से मुकाबला रोचक हो गया है। बीजेपी सुभाष चंद्रा को दूसरे प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है। आज आधिकारिक घोषणा के बाद उनका नांमकन पत्र भरवा जायेंगा। राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामाकंन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। सुभाष चंद्रा सोमवार देर रात जयपुर पहुंच गए है। 

धौलपुर में पूर्व पार्षद के बेटे ने मकान की छत पर किया सुसाइड, पुलिस मामले की जांच में जुटी

02

भाजपा निर्दलीय उम्मीदवार के जरिए कांग्रेस में सेंधमारी की कोशिश करेगी। चंद्रा बीटीपी और माकपा का भी समर्थन ले सकते है। ऐसे में अब दोनों ही दलों के विधायकों के साथ अन्य विधायकों की बाड़ेबंदी होना तय माना जा रहा है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के 3 विधायकों और अन्य निर्दलीयों को साथ लेने की भी कवायद की जा रही है। संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस  2 और बीजेपी की एक सीट पर जीत पक्की है। मुकाबला तीसरी सीट के लिए होगा। तीसरी सीट जीतने के लिए कांग्रेस को 123 विधायकों के समर्थन की आश्यकता पड़ेगी। उल्लेखीय है कि सुभाष चंद्रा अपनी चतुराई से एक बार हरियाणा से भी राज्यसभा का चुनाव जीतने में सफल हो गए थे।

यूपीएससी की परीक्षा में राजस्थान के कई अभ्यर्थियों ने पाई सफलता, जानें इन अभ्यर्थियों के रैंक के बारें में


राजस्थान की चार राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस और भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिये है। बीजेपी विधायकों की आज बजे बैठक होगी। बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वसुंधरा राजे, कटारिया, पूनिया और राठौड़ समेत अन्य का प्रस्तावक बनना तय है। भाजपा नामांकन में एकजुटता दिखाएगी। वहीं दूसरे प्रत्याशी का भी आज नामांकन भरा जायेंगा।

02

कांग्रेस के पास 2 सीटों पर जीत के लिए बहुमत है लेकिन तीसरी सीट पर जीत के लिए उसे निर्दलीय विधायकों का सहारा लेना पड़ेगा। ऐसे में बीजेपी भी 2 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा कर इस सियासी रंग को रोचक बनाना चाहती है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है। राजस्थान से ओमप्रकाश माथुर, केजे अल्फोंस, राम कुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर का कार्यकाल पूरा हो गया है। ये चारों सीटें भाजपा के पास थी। इनका कार्यकाल 4 जुलाई तक रहेगा।