Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: धौलपुर में पूर्व पार्षद के बेटे ने मकान की छत पर किया सुसाइड, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: धौलपुर में पूर्व पार्षद के बेटे ने मकान की छत पर किया सुसाइड, पुलिस मामले की जांच में जुटी

धौलपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता देें कि राजस्थान के धौलपुर जिले से पूर्व पार्षद के बेटे सुसाइड करने की जानकारी सामने आई है। युवक द्वारा सुसाइड करने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वहां जांच कर शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है कि युवक ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।

डूंगरपुर में सड़क हादसे में बिजली निगम गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी

02

धौलपुर कोतवाली थाना के प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के पूर्व पार्षद निनुआराम कुशवाह के बेटे प्रवीण कुशवाहा उम्र 28 ने अपने घर पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतक के भाई ने बताया कि प्रवीण शहर में जगन तिराहे पर गन्ने की जूस की दुकान चलाता था और हर रोज की तरह उसका भाई दुकान बंद करके घर पहुंचा। पूरे परिवार के साथ खाना खाया और इसके बाद अपने कमरे की कुंडी लगाकर छत पर घूमने की बोलकर चला गया। काफी समय गुजर जाने के बाद वह छत से नीचे नहीं उतरा तो परिजन छत पर पहुंचे जहां देखा की वह फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। इस सब को देखकर घर वालों के होश उड़ गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पंजाब नंबरों की गाड़ी झुंनझुनूं में मिलने से मचा हड़कंप, सिद्धू मूसेवाल की मौत के तार राजस्थान से जुड़े होने की आंशका

02

घटना की सूचना मिलते ही घर के अन्य सदस्य आए, उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसपर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां छानबीन कर शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की तहरीर आने के बाद डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। जल्दी पुलिस के द्वारा इस आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया जायेंगा।