Upsc result 2022: यूपीएससी की परीक्षा में राजस्थान के कई अभ्यर्थियों ने पाई सफलता, जानें इन अभ्यर्थियों के रैंक के बारें में
जयपुर न्यूज डेस्क। यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। यूपीएससी की परीक्षा में राजस्थान के कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। सीकर के नीमकाथाना के कोटड़ा गांव निवासी प्रीतम मैरिट में आए हैं। प्रीतम ने 9वीं रैंक हासिल की है। श्रीगंगानगर के रवि सिहाग ने 18वीं रैंक की हासिल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यूपीएससी परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया है। श्रुति ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की है। वह इतिहास की छात्रा हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है। वहीं, चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं हैं। यूपीएससी की परीक्षा में राजस्थान के कई अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। राजस्थान के सीकर के नीमकाथाना के कोटड़ा गांव निवासी प्रीतम मैरिट में आए हैं। प्रीतम ने 9वीं रैंक हासिल की है। श्रीगंगानगर के रवि सिहाग ने 18वीं रैंक की हासिल की है। जयपुर के विराट नगर के रहने वाले सुनील धनवंता ने 22वीं रैंक की हासिल की है। सुनील फिलहाल मणिपुर कैडर में आईपीएस है। सुनील का 2020 बैच में चयन हुआ था। सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनियां के छोटे भाई रामकुमार कासनियां के पुत्र मोहित कासनियां ने परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल की है।
धौलपुर में पूर्व पार्षद के बेटे ने मकान की छत पर किया सुसाइड, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बेटी बचाओ - बेटी पढाओ का संदेश
— Surendra Chaudhary (@surendrapalsin3) May 31, 2022
सिविल सेवा परीक्षा 2021 में प्रथम तीन स्थानों पर भारत की बेटियों श्रुति शर्मा,अंकिता अग्रवाल व गामिनी सिंगला ने सफलता प्राप्त कर सम्पूर्ण महिला शक्ति का मान-सम्मान बढ़ाया है🙏
सफल होने वाले सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं।#UPSC pic.twitter.com/BWC1ZKZDmF
इसके अलावा जमवारामगढ़ के खवारानीजी निवासी प्रहलाद शर्मा ने 104 रैंक हासिल की हैं। जयपुर की रहने वाली तनुश्री मीणा ने 120वीं रैंक प्राप्त की है, वहीं सीकर के रामकिशन की 404वीं रैंक और परीक्षित सिहाग 529वीं रैंक हासिल की है। जयपुर के ही युवराज मर्मट को यूपीएससी में 458वी रैंक मिली है। यूपीएससी 2021 के परिणाम में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। पहले स्थान श्रुति शर्मा ने हासिल किया है। मैरिट में भी लड़कियां ही आगे रहीं हैं। जयपुर की तनुश्री मीणा ने 120वीं रैंक हासिल की है।