Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी वाले आधे अधूरे बयानों को काट कर सोशल मीडिया पर करते वायरल
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की राजनीति में इस वक्त सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी वाॅर देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जानकारी नहीं होने पर कटघरे में खड़ा किया तो जवाब में सीएम ने अलग तरह की नसीहत दे दी है। सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी आधे-अधूरे बयानों को काटकर सोशल मीडिया पर वायरल करती है, लेकिन उन्हें घटनाओं की गंभीरता से कोई सरोकार नहीं है।
इनका ये हाल है, तभी प्रदेश बेहाल है#Rajasthan pic.twitter.com/FsLMTpbeeK
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 18, 2022
बता दे कि सीएम गहलोत और रघु शर्मा को राजस्थान में महिला को जिंदा जलाने की घटना की जानकारी नहीं होने पर बीजेपी ने निशाने पर लिया है। सीएम गहलोत और रघु शर्मा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। जिसको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया रही है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने ही राज्य खासकर राजधानी के बारे में कितना मालूम है?. शेखावत ने कहा कि गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, पुलिस उनके अंतर्गत आती है। इस पर भी वे झांक कर पूछ रहे हैं क्या मामला है। एक शिक्षिका को राजधानी में जिंदा जला दिया जाना, उनके लिए बस एक मामला है और वह भी उन्हें पता नहीं है।
प्रदेश के इन 6 जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने अति बारिश का किया अलर्ट जारी
Talking to media at Birla Auditorium. #RajasthanDigifest2022 https://t.co/ECIHXyJu8x
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 19, 2022
सीएम गहलोत ने बीजेपी के सोशल मीडिया चलाए वीडियो पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने प्रश्न किया कि महिला ने आग लगा ली है। मैंने रघु शर्मा से पूछा कि किसने आग लगा ली है। बीजेपी वालों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया और कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को पता नहीं है कि जयपुर में महिला को जला दिया। बीजेपी वाले इस तरह से देश चला रहे हैं। महंगाई की उनको परवाह नहीं है, महिलाएं दुखी हैं, बेरोजगारी आसमान पर है। उस पर तो बात नहीं करेंगे और ऐसे वीडियो को वायरल करेंगे।