Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी वाले आधे अधूरे बयानों को काट कर सोशल मीडिया पर करते वायरल

 
Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी वाले आधे अधूरे बयानों को काट कर सोशल मीडिया पर करते वायरल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की राजनीति में इस वक्त सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी वाॅर देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जानकारी नहीं होने पर कटघरे में खड़ा किया तो जवाब में सीएम ने अलग तरह की नसीहत दे दी है। सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी आधे-अधूरे बयानों को काटकर सोशल मीडिया पर वायरल करती है, लेकिन उन्हें घटनाओं की गंभीरता से कोई सरोकार नहीं है। 

जयपुर में पुजारी की मौत के बाद परिजनों ने किया शव लेने से इंकार, 25 लाख रूपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

01


बता दे कि सीएम गहलोत और रघु शर्मा को राजस्थान में महिला को जिंदा जलाने की घटना की जानकारी नहीं होने पर बीजेपी ने निशाने पर लिया है।  सीएम गहलोत और रघु शर्मा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। जिसको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया रही है।  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने ही राज्य खासकर राजधानी के बारे में कितना मालूम है?. शेखावत ने कहा कि गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, पुलिस उनके अंतर्गत आती है।  इस पर भी वे झांक कर पूछ रहे हैं क्या मामला है। एक शिक्षिका को राजधानी में जिंदा जला दिया जाना, उनके लिए बस एक मामला है और वह भी उन्हें पता नहीं है। 

प्रदेश के इन 6 जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने अति बारिश का किया अलर्ट जारी

01


सीएम गहलोत ने बीजेपी के सोशल मीडिया चलाए वीडियो पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने प्रश्न किया कि महिला ने आग लगा ली है।  मैंने रघु शर्मा से पूछा कि किसने आग लगा ली है।  बीजेपी वालों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया और कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को पता नहीं है कि जयपुर में महिला को जला दिया।  बीजेपी वाले इस तरह से देश चला रहे हैं।  महंगाई की उनको परवाह नहीं है, महिलाएं दुखी हैं, बेरोजगारी आसमान पर है।  उस पर तो बात नहीं करेंगे और ऐसे वीडियो को वायरल करेंगे।