Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश के इन 6 जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने अति बारिश का किया अलर्ट जारी

 
Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश के इन 6 जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने अति बारिश का किया अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क।। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि आज से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रहीं है। लेकिन प्रदेश में विभिन्न जगहों पर तेज और कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले सप्ताह भी मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। इधर जयपुर में बीती रात को तेज हवाओं का दौर जारी रहा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना गहरा कम दबाव का तंत्र पश्चिमी दिशा की ओर आगे बढ़ चुका है। इससे जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, बीकानेर, नागौर में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश भी होने की संभावना है।

10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 19 सितंबर तक आवेदन होंगे स्वीकार

01

मौसम विभाग के अनुसार आज से जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी। 19 अगस्त को एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में फिर से बनने की संभावना है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा। बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का पारा 24 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। करीब सभी जिलों में दिन का पारा 33 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के साथ ही गर्मी और उमस से मिली राहत मिली है।

जयपुर में पुजारी की मौत के बाद परिजनों ने किया शव लेने से इंकार, 25 लाख रूपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

02

बता दे कि प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हुई है। मानसून में औसतन 435.6 मिमी बारिश होती है, जबकि अभी तक 458.3 मिमी बरसात हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में 365.5 मिमी बारिश हुई है। यहां पूरे सीजन में औसत 283.6 मिमी बारिश होती है। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में अभी तक सीजन का कोटा पूरा होना बाकी है। पूर्वी राजस्थान में 626.7 मिमी बरसात सामान्यत सीजन में होती है। अभी तक 574.8 मिमी बारिश हुई है। मानसून सीजन में करीब एक महीना शेष है और औसत बारिश का कोटा पूरा करने के लिए 51.9 मिमी बारिश और चाहिए।