Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में पुजारी की मौत के बाद परिजनों ने किया शव लेने से इंकार, 25 लाख रूपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में पुजारी की मौत के बाद परिजनों ने किया शव लेने से इंकार, 25 लाख रूपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जयपरु के मुरलीपुरा इलाके में पुजारी की मौत का मामला अब लगात्तार गरमाता दिखाई दिया है। इस घटना के बाद अब ब्राहम्ण समाज ने पीडित परिवार के लिए सरकार से 25 लाख रुपए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है। पुलिस ने किसी भी तरह के धरने और प्रदर्शन से बचने के लिए मंदिर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बंदोबस्त किया है। पुजारी की मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है लेकिन परिजनों ने मांगे नहीं मानने तक शव लेने से इंकार कर दिया है। 

जालोर के बाद उदयपुर में शिक्षक ने छात्र का बुरी तरह से पीटा, घटना में बच्चे के टूटे दो दांत

01

आज जन्माष्टमी के त्योंहार के दिन घर में चीख पुकार मची हुई है। पुजारी की  बेटी ने रो रोकर कुछ लोगों पर अरोप लगाए और पिता की मौत का जिम्मेदार उनको ठहराया। इस मामले में अब ब्राहम्ण समाज के लोगों ने एसएमएस अस्पताल के बाहर मुर्दाघर के नजदीक ही प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपयों की मांग की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। कल रात और आज सवेरे तक पांच आरोपी पकडे जा चुके हैं। दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 19 सितंबर तक आवेदन होंगे स्वीकार

01

बता दे मुरलीपुरा क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी गिर्राज शर्मा की देर रात एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। अपनी मौत से पहले उन्होनें पुलिस को पर्चा बयान दिया था और इसी पर्चा बयान आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनमें से चार को देर शाम तक अरेस्ट कर लिया था और पांचवे आरोपी मालीराम स्वामी को आज सवेरे गिरफ्तार कर लिया। दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।