Rajasthan Breaking News: महाराजा और काॅमर्स काॅलेज के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आए सामने, आदित्य शर्मा और संदीप गुर्जर को मिली जीत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव परिणाम की बड़ी खबर में आपको बता दें कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजस्थान की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में आज काउंटिंग हो रही है। प्रदेश की 15 यूनिवर्सिटी और 439 सरकारी कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। हल ही में महाराजा और काॅमर्स काॅलेज के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आए सामने आए है। जयपुर के महाराजा कॉलेज से अध्यक्ष पद पर संदीप गुर्जर को जीत मिली है। संदीप गुर्जर को 756 वोट मिले हैं और महासचिव पद पर सार्थक को 698 वोट, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद को 646 वोट, संयुक्त सचिव पद पर अतुल शर्मा को 775 वोट मिले हैं।
दौसा मे निजी बस और ट्रक की भीषण टक्कर, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
कॉमर्स कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव परिणाम जारी हो गया है। कॉमर्स कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव में आदित्य शर्मा अध्यक्ष चुने गए हैं और महासचिव पद पर विशेष चंदोलिया, उपाध्यक्ष पद पर आशीष महावर और संयुक्त सचिव पद पर विजय शर्मा को जीत मिली हैं। इसके अलावा 5 ईयर लॉ कॉलेज का परिणाम जारी किया गया है। 5 ईयर लॉ कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अभय चौधरी, जनरल सेक्रेटरी पर अंकित जिंदल, वाइस प्रेसिडेंट पर मनजीत चौहान और ज्वाइंट सेक्रेट्री पर तनु डिडेल ने जीत दर्ज की है। वहीं, लॉ कॉलेज मॉर्निंग में हिमांशु जैफ 67 वोट से विजयी हुए हैं।
#Jaipur :#छात्रसंघ_चुनाव_2022 के नतीजे#संस्कृत_यूनिवर्सिटी में निर्दलीय पंकज कुमावत ने जीत की हासिल
— Sandesh Vatak (@Sandeshvataksv) August 27, 2022
ABVP के भुवनेश्वर पारीक को 34 वोटों से हराया, उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर भी निर्दलीय की जीत, संयुक्त सचिव पद पर ABVP की जीत दर्ज@ABVPRaj @NSUIRajasthan #Rajasthan_university pic.twitter.com/ym3i52jiah
जयपुर के जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव परिणाम जारी हो गए हैं। अध्यक्ष पद पर निर्दलीय पंकज कुमावत, उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय दिव्यांशु सिंह, महासचिव पद पर निर्दलीय मनोज सेन और संयुक्त सचिव पर एबीवीपी के प्रदीप भदाला ने जीत दर्ज की है।