Rajasthan Assembly Election 2023: सीएम गहलोत रायपुर से सीधा पहुंचेंगे जोधपुर, चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको आज सीएम अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए है। जहां पर वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आज बैठक कर कोयला समस्या को लेकर वार्ता करेंगे। इसके रायपुर से विशेष विमान के द्वारा रात 8 बजे जोधपुर पहुंचेगे और रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल सुबह जोधपुर का दौरा कर विकास कार्यो का जायजा भी लेंगे। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोयला संकट के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज छत्तीसगढ़ दौरे पर गए है।
किशनगढ़ में निर्माणाधीन सड़क हादसे में युवक की मौत, मुआवजा पर सहमति बनने पर बंद किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक कर छत्तीसगढ़ में राजस्थान को आवंटित कोयला खदान को लेकर वार्ता करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ राजस्थान के भी कई अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए है। फिलहाल सीएम गहलोत और मुख्यमंत्री बघेल के साथ वार्ता चल रहीं है। छत्तीसगढ़ के पारसा ईस्ट- कांटा बासन कॉल ब्लॉक के प्रथम चरण में खनन इस महीने पूरा हो चुका है और यहां से राजस्थान को कोयले की आपूर्ति अब नहीं हो पा रहीं, जिससे बिजली संकट पैदा हो सकता है। इसी के चलते सीएम आज रायपुर पहुंचे और इस समस्या का समाधान कर ही लौटेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज रात 8 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और कल जोधपुर में ही रहकर कई कार्यक्रम शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल सुबह 8 बजे बीएसएफ के सहायक का प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने के उपलक्ष में आयोजित अटेंशन परेड समारोह में शिरकत करेंगे। इसके अलावा जोधपुर शहर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे साथ ही सुरपुरा बांध, पावटा बस स्टैंड, पावटा जिला अस्पताल विस्तार, टाउन हॉल, अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन और कल्चरल सेंटर जैसे कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।साथ ही मिशन 2023 की चुनावी रणनीति को लेकर वे कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी करेंगे।