Rajasthan Breaking News: किशनगढ़ में निर्माणाधीन सड़क हादसे में युवक की मौत, मुआवजा पर सहमति बनने पर बंद किया प्रदर्शन
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र से सामने आ रहीं है। जहां पर एक निर्माणाधीन सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और प्रशासन पर लापरवाहीं का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क जाम प्रदर्शन किया है। आज करीब 6 घंटे चली वार्ता के बाद आखिरकार प्रशासन व परिजनों के बीच मुआवजा की बात को लेकर सहमति बनी। जिसके बाद परिजनों ने अपना धरना सामाप्त किया है। मृतक के परिवार को सड़क ठेकेदार व मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दी जाएगी।
विधायक बलजीत यादव का अनूठा प्रदर्शन, सेंट्रल पार्क में काले कपड़े पहन कर सुबह से लगा रहें दौड
जानकारी के अनुसार कल रात को मदनगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर पुलिया क्षेत्र में असंतुलित होकर तेज रफ्तार बाइक चालक स्लिप हो गया और पास में बन रही निर्माणाधीन सड़क पर रखे पत्थरों से जा टकरा गया और हादसे में बाइक चालक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक नया शहर निवासी 29 वर्षीय प्रकाश माली घर जा रहा था। इसी दरमियान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद नजदीकी कॉलोनी के लोगों ने अपनी कार से बाइक सवार युवक को राजकीय वाई एन हॉस्पिटल लेकर गए। सूचना पर मौके पर पहुंची मदनगंज थाना पुलिस से शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।
विधायक बलजीत यादव का अनूठा प्रदर्शन, सेंट्रल पार्क में काले कपड़े पहन कर सुबह से लगा रहें दौड
राजकीय हॉस्पिटल पहुंचे परिजन मृतक की मौत के लिए सड़क ठेकेदार को जिम्मेदार बताते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व मुआवजे की बात को लेकर अड़ गए और शव लेने से मना कर दिया। इस दौरान भाजपा नेता विकास चौधरी भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों की मांगों को लेकर विरोध करने लगे। मामले की सूचना पर किशनगढ़ उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी व तहसीलदार मोहन सिंह राजावत भी राजकीय अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों के साथ वार्ता कर मामला शांत करवाने की कोशिश की। करीब 6 घंटे तक प्रशासन व परिजनों के बीच वार्ता चलती रही। आखिरकार मुआवजे की बात को लेकर सहमति बनी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया।