Rajasthan Breaking News: जयपुर एयरपोर्ट पर 27 मार्च से समर शेड्यूल में बदलाव, 10 नई फ्लाइटों के जुड़ने के साथ 7 फ्लाइट होंगी बंद
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 3 दिन बाद फ्लाइट्स का नया शेड्यूल लागू हो जाएगा। ऐसे में 27 मार्च से एक तरफ जहां नए शेड्यूल में 10 नई फ्लाइट जुड़ने जा रही हैं, वहीं एक साथ 7 फ्लाइट बंद भी हो जाएंगी। इसके अलावा 3 शहरों की एयर कनेक्टिविटी भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
किशनगढ़ में निर्माणाधीन सड़क हादसे में युवक की मौत, मुआवजा पर सहमति बनने पर बंद किया प्रदर्शन
देशभर के एयरपोर्ट्स पर 27 मार्च से फ्लाइट्स का नया शेड्यूल लागू होने जा रहा है। जयपुर सहित पूरे राजस्थान में पर्यटन सीजन मार्च तक का ही माना जाता है। ऐसे में कुछ ऐसे शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी पर असर पडे़गा, जिनके लिए केवल पर्यटकों के आवागमन की वजह से फ्लाइट चल रही थीं। राज्य के जैसलमेर और उदयपुर ही ऐसे ही शहर हैं, जिनके लिए गर्मियों में फ्लाइट्स में पर्याप्त यात्री मिलना मुश्किल होता है। इन्हीं वजहों के चलते एयरलाइंस गर्मियों में इन शहरों की फ्लाइट बंद करने जा रही हैं। यूं तो समर शेड्यूल में कुल 7 फ्लाइट बंद होंगी, लेकिन जैसलमेर, सिलीगुड़ी और उदयपुर के शहरों के लिए चल रहीं 4 फ्लाइट बंद होने से इन शहरों की एयर कनेक्टिविटी ही खत्म हो जाएगी।
विधायक बलजीत यादव का अनूठा प्रदर्शन, सेंट्रल पार्क में काले कपड़े पहन कर सुबह से लगा रहें दौड
आपको बता दें कि अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना देश के 21 शहरों के लिए औसतन 54 घरेलू फ्लाइट चल रही हैं। अब इनमें से 7 फ्लाइट 26 मार्च के बाद नहीं चलेंगी। हालांकि समर शेड्यूल में कुछ नए शहरों की एयर कनेक्टिविटी बढ़ने जा रही है। नए एयर कनेक्टिविटी वाले शहरों में धर्मशाला, पटना और वाराणसी जैसे शहर शामिल हैं। ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर 10 नई फ्लाइट को शामिल किया जा रहा है। जयपुर एयरपोर्ट से कोरोना से पूर्व 5 विदेशी शहरों के लिए कुल 7 इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही थीं। अभी पिछले 2 वर्ष से नियमित इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगी हुई थी और केवल एयर बबल समझौते के तहत ही फ्लाइट चल रही हैं। अब 27 मार्च से नियमित इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने की भी उम्मीद जताई जा रहीं है।