Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: आगामी चुनाव की आग में झुलसने लगा राजस्थान, प्रदेश में बीजेपी पर दंगा भड़काने का आरोप

 
Rajasthan Assembly Election 2023: आगामी चुनाव की आग में झुलसने लगा राजस्थान, प्रदेश में बीजेपी पर दंगा भड़काने का आरोप

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी चुनावों की तैयारिया दिखाई देने लगी है और दोनों ​ही पार्टियों इस वक्त मिशन 2023 में जुट गई है। लेकिन आग चुनाव की तैयारियों के साथ ही प्रदेश में अब हिंसा भड़कने जैसी घटनाएं भी सामने आ रहीं है। हाल ही राजस्थान दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर प्रदेश करौली जिले में सांप्रदायिक दंगा देखने को मिला है।सीएम गहलोत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे को लेकर जमकर  कहा कि ये आग लगाने के लिए आते हैं। अभी नड्डा आए हैं बाद में अमित शाह आएंगे। ये पूरे देश में आग लगा रहे हैं। गौरतलब है कि, करौली में हिंदू नववर्ष पर निकाली गई रैली पर पत्थरबाजी की गई थी। इसमें करीब 50 लोग घायल हो गए थे। उसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाया गया।

20 बच्चों को निशुल्क हार्ट सर्जरी का तोहफा, सीएम गहलोत ने हरी झंड़ी दिखाकर बस को गुजरात रवाना किया

01

करौली में हिंसा भड़कने के बाद लगाया गया कर्फ्यू अब 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ वहां के स्थानियों लोगों से वार्ता करने के लिए गए है। सीएम गहलोत के राजस्थान में बीजेपी के लोगों के द्वारा दंगा भड़काने का आरोप लगाने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान में कानून राज अब खत्म हो गया है और प्रशासन आम लोगों के जीवन की रक्षा नहीं कर पा रहीं है। सीएम गहलोत के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री को नसीहत देने के बजाय कानून व्यवस्था को पुख्ता करनी चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि करौली घटना के लिए भाजपा खुद जिम्मेदार है। सीएम मामले को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। करौली की घटना पूर्व नियोजित थी। जिसको कांग्रेस का राजनीतिक संरक्षण था। 

राजधानी जयपुर को सीएम गहलोत ने दी सौगात, एसएमएस अस्पताल में आज रखी IPD टावर की नींव

02

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा अब पूरी तरह चुनावी मोड़ पर आ गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान दौरे का संकेत है दंगों का होना और तनाव पैदा होना। सीएम गहलोत ने कहा कि अमित शाह भी आने वाले हैं। ये लोग आग लगाने के लिए आते हैं। पूरे देश में आग लगा रहे हैं। जेपी नड्डा सवाई मोधपुर आए और आग लग गई। भाजपा के नेता जगह-जगह तनाव पैदा कर रहे हैं। ये सब भाजपा की चाल है। वहीं अब करौली जिले के बाद कोटा में भी आज हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है। कोटा में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के बाद गुर्जर समाज आक्रोशित दिखाई दिया है। आज सुबह कोटा के बोराबांस गांव में एक बस को जलकर उग्र प्रदर्शन किया गया है। जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों का खदेंड़ा है। ऐसे में अब कोटा में हालात तनावपूर्ण दिखाई दिए है।