Rajasthan Breaking News: 20 बच्चों को निशुल्क हार्ट सर्जरी का तोहफा, सीएम गहलोत ने हरी झंड़ी दिखाकर बस को गुजरात रवाना किया
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम गहलोत ने गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चों की निशुल्क हार्ट सर्जरी के लिए बड़ा कदम उठाया है। सीएम अशोक गहलोत ने आज 20 बच्चों की एक बस को गुजरात की चैरिटी संस्था प्रशान्ती मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के अस्पताल के लिए रवाना कर हरी झंड़ी दिखाई है। राज्य सरकार इन रोगियों को अस्पताल तक आने-जाने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 हजार रूपए वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने इस नेक काम के लिए संस्था को धन्यवाद दिया है।
कोटा में देवा गुर्जर हत्याकांड़ पर मचा बवाल, बोराबांस गांव में हालात हुए तनाव पूर्ण
निशुल्क हार्ट सर्जरी की बस को रवाना करने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान तथा आरजीएचएस जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत कर रही है। हमारा प्रयास है कि प्रदेशवासियों को गंभीर रोगों में भी उपचार की बेहतरीन एवं निशुल्क सुविधाएं मिलें। इसी उद्देश्य से राज्य बजट में सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क ओपीडी एवं आईपीडी सुविधा प्रदान करने की घोषणा की गई है और 1 अप्रैल से प्रदेश में लागू भी कर दिया गया है। आज से जरूरतमंद और गरीब परिवार के बच्चों का निशुल्क हार्ट इलाज करने का कदम उठाया गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने गुजरात के प्रशान्ती मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउण्डेशन बीच एमओयू हस्ताक्षर किए है।
राजधानी जयपुर को सीएम गहलोत ने दी सौगात, एसएमएस अस्पताल में आज रखी IPD टावर की नींव
आपको बता दें कि गुजरात की चैरिटी संस्था प्रशान्ती मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन विगत 21 वर्षों से सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल गुजरात में निर्धन एवं जरूरतमंद रोगियों को बिना किसी लाभ के चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इस एमओयू के जरिए आगामी 2 वर्ष में हृदय में छेद की समस्या, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, हृदय की जन्मजात समस्या, सीएबीजी, पीडीए, वीसएसडी, एमवीआर आदि हृदय रोगों से पीड़ित प्रदेश के 1 हजार रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।