Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में दिखाई देने लगी धर्म की राजनीति, कांग्रेस और बीजेपी में आरोप व प्रत्यारोप का दौर शुरू

 
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में दिखाई देने लगी धर्म की राजनीति, कांग्रेस और बीजेपी में आरोप व प्रत्यारोप का दौर शुरू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मे आगामी विधानसभा चुनाव का आगाज अब लगभग पूरी तरह से हो चुका है। कांग्रेस और बीजेपी में इस वक्त धर्म की राजनीति दिखाई देने लगी है। राजस्थान के करौली में हुई हिंसा पर कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है,करौली हिंसा ने जिस तरह राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी है इसे भाजपा का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। धर्म को लेकर बीजेपी लगात्तार कांग्रेस पर हमलावर होती नजर आई है और करौली की घटना को कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति बताया है। करौली पूर्वी राजस्थान की सियासत का प्रमुख केंद्र माना जाता है। विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान से भाजपा को 39 में से सिर्फ 4 सीट मिलीं थी। ऐसे में अब की बार बीजेपी आगामी चुनावों में प्रदेश में सरकार बनाने के साथ पूर्वी राजस्थान के जिलों में अपनी जीत दर्ज करनी चाहती है।

प्रदेश के 9 जिलों सहित प्रतापगढ़ में धारा 144 लागू, रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा पर पुलिस अलर्ट

01

राजस्थान में इस वक्त धर्म की राजनीति शुरू हो चुकी है। सीएम गहलोत ने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि वे बीजेपी की इस राजनीति को बंद करें। उन्होने कहा है कि राजनीति का धर्म होना चाहिए, देश में धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए। राजनीति का धर्म कर्तव्य बोध उठ जाएगा तो राजनेता अपने कर्तव्य से भटक जाएंगे। ऐसे समय में उन लोगों को सोचना है जो धर्म की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें आत्मसात होने की जरुरत है। सीएम गहलोत ने आरोप लगाया है कि आरएसएस और बजरंग दल जैसे संगठन परदे के पीछे से भाजपा की मदद कर रहे हैं। बीजेपी के प्रवक्तओं ने सीएम गहलोत पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए इसे वोटबैंक का बचाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने बताया है कि करौली की घटना कांग्रेस की सोची समझी साजिश थी। ऐसे में प्रदेश में हालात यह हो गए है कि प्रदेशभर के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के हिंदू विरोधी बयान पर छिड़ी जंग, बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कसा तंज

02

सीएम गहलोत ने राज्य में धर्म की राजनीति को रोकने के लिए आगामी सभी त्यौहारों में जूलुस, रैली और धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। ऐसे में एक बार फिर बीजेपी ने धर्म का मुद्दा उठाते हुए इसे बहुसंख्यक वर्ग के लोगों को धर्म से रोकना बताया है और कांग्रेस को हिंदु विरोधी पार्टी बताया है। आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सवाईमाधोपुर दौरेे के दिन ही करौली में यह हिसंक घटना घटी है और इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में धर्म की राजनीति दिखाई देने लगी है। सीएम गहलोत ने बीजेप आरोप लगाया है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राजस्थान में आग लगाना चाहती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान में आग लगाने के लिए आए। भाजपा नेता आग लगाकर चले जाते हैं। पूरे देश में बीजेपी धर्म की राजनीति कर रहीं है और अब राजस्थान में भी यह राजनीति शुरू हो गई है।