Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के 9 जिलों सहित प्रतापगढ़ में धारा 144 लागू, रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा पर पुलिस अलर्ट

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश के 9 जिलों सहित प्रतापगढ़ में धारा 144 लागू, रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा पर पुलिस अलर्ट

प्रतापगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के करौली जिले में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर हुई हिंसा के बाद राज्य सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब प्रदेश के सभी जिलों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों, धार्मिक समारोह, रैली, जुलूस धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई है। गृह विभाग ने इस संबंध में कल शाम को लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक अब आयोजकों को निर्धारित शर्तो की पालना करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मांगा इस्तीफा

01

किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन से पहले अब निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार पूरी जानकारी देनी होगी। आयोजक का नाम, पता जनाधार कार्ड, और आधार कार्ड सहित आयोजकों की संस्था का पूरा ब्यौरा और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी बताना होगा। धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली और जुलूस में कितने व्यक्ति शामिल होंगे। इसकी पूरी सूचना भी देनी होगी। साथ ही रैली और जुलूस किस मार्ग से गुजरेंगे। इसके बारे में भी पूरी जानकारी देनी होगी। जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर अपने इलाकों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 का इस्तेमाल करते हैं। धारा 144 लगाने के बाद बिना अनुमति सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सकता है। जबकि प्रशासन से अनुमति लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है। निर्धारित शर्तों के साथ कार्यक्रमों के आयोजन पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। 

करौली दंगों की निष्पक्ष जांच को लेकर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा

02

कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहे हैं। रामनवमी- ईद जैसे पर्व भी मनाए जा रहे हैं, ऐसे में करीब एक दर्जन जिलों में धारा 144 लगाई गई है। इसमें विवाद का कोई विषय ही नहीं है। धारा 144 लगाने का तात्पर्य किसी भी आयोजन पर रोक लगाना नहीं है। प्रतापगढ़ में रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा पर पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है। पुलिस ने ड्रोन की मदद से निगरानी करने और पुलिस पुलिस जाप्ता लगाया है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे और कैमरों की मदद से पूरे रूट की निगरानी रखेंगे।