Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के हिंदू विरोधी बयान पर छिड़ी जंग, बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कसा तंज

 
Rajasthan Breaking News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का हिंदू विरोधी बयान पर छिड़ी जंग, बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कसा तंज

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के एक बयान पर इस वक्त बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के हिंदू बनाम हिंदुत्व वाले बयान को उलटा पेश करते हुए 'हिंदुओं से ही झगड़ा' बता दिया, जबकि राहुल गांधी ने जयपुर में हुई रैली में 'हिंदू बनाम हिंदुत्व की लड़ाई' का बयान दिया था। डोटासरा ने 'हिंदू और हिंदुत्व' दोनों से ही झगड़ा होने का बयान दे दिया। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है। कांग्रेस ने बता दिया उनकी मानसिकता हिंदू विरोधी।

करौली दंगों की निष्पक्ष जांच को लेकर धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा


वहीं, गोविंदसिंह डोटासरा के इस बयान पर राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने ट्वीट कर कह है कि आखिर दिल की बात जुबां पर आ ही गई। सब जानते है कि कांग्रेस पार्टी हिन्दुओं से किस हद तक नफरत करती है। मगर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने आखिरकार स्वयं ही कह दिया कि "हमारा झगड़ा हिन्दू और हिंदुत्ववादियों से। डोटासरा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी जमकर निशाना साधा है। रामलाल शर्मा ने करौली हिंसा मामले को लेकर सीएम गहलोत पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बहुसंख्यक समाज आशंकित और भयाक्रांत दिख रहा है। करौली में जिस तरह पक्षपातपूर्ण रवैये से कार्रवाई हुई है। वह सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बयानबाज़ी किसी भी तरह से उचित नहीं, अशोक गहलोत को याद दिला दूं, वर्षों से भारतीय नववर्ष मनाया जा रहा है, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बयान भी दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रदेश के 9 जिलों सहित प्रतापगढ़ में धारा 144 लागू, रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा पर पुलिस अलर्ट

02

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आगे कहा है कि बहुसंख्यक समाज को अपने धार्मिक आयोजनों में भी पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है। रामलाल ने करौली के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई है और कहा कि निर्दोष लोगों को छोड़े पुलिस और दोषियों पर कार्रवाई करें। रामलाल ने त्योहारों पर होने वाले आयोजनों पर लगी पाबंदियों को हटाने की मांग की और कहा कि मुख्यमंत्री इस पर विचार करके प्रदेशभर में लगाई जा रहीं पाबंदियों को हटाए।