Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: सीएम गहलोत ने राजस्थान के चुनाव को लेकर कहा— राजस्थान में एसटी—एससी के लोग बनाते सीएम

 
Rajasthan Assembly Election 2023: सीएम गहलोत ने राजस्थान के चुनाव को लेकर कहा— राजस्थान में एसटी—एससी के लोग बनाते सीएम

जयपुर न्यूज डेस्क। अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चुनावी मोड पर दिखाई दिए है।  आजअंबेडकर जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ा रही और देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है। बीजेपी अंबेडकर की बात तो करती, लेकिन कभी उन्हें स्वीकार नहीं किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने अनुसूचित जाति समाज के वोट बैंक को साधने का प्रयास किया और बताया कि राजस्थान में एसटी—एससी के लोग ही सीएम का चुनाव करते है।

करौली में 17 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशासन ने दी कर्फ्यू में ढील

01

राधानी जयपुर के झालाना में डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम में आज शामिल हुए और सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, बल्कि कहा अनुसूचित जाति, जनजाति के लोग जिसे चाहते हैं उसे राजस्थान में सीएम बनाते हैं। अम्बेडकर जयंती पर सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 70 साल में निरंजन आर्य को अनुसूचित जाति का पहला मुख्य सचिव बनाया। दस दस सीनियर अधिकारियों की वरिष्ठता को दरकिनार कर मुख्य सचिव बनाया गया। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार हमने अनुसूचित जाति, जनजाति के दस मंत्री बनाए। भजन लाल जाटव को पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया, आप जानते हैं दलित मंत्रियों को क्या विभाग दिए जाते थे। पहली बार प्रमुख विभाग दिए गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ममता भूपेश, टीकाराम जूली, गाेविंदराम मेघवाल , महेंद्रजीत मालवीय, रमेश मीणा, मुरारी लाल मीणा, अर्जुन बामणिया के नाम लेकर उनके विभाग गिनाए।

जयपुर में संगठन महांमंत्री बीएल संतोष की बैठक के साथ भाजपा का मिशन विधानसभा चुनाव अभियान शुरू

02

मुख्यमंत्री ने इतना सब बताने के बाद कहा कि राजस्थान में यह बदलाव किया गया है, उसको समझना पड़ेगा। आप नहीं समझेंगे तो कुछ नहीं होगा। बजट की एक एक लाइन पढ़ लो, तमाम बजट गरीब को समर्पित है। मुख्यमंत्री ने उद्यमी योजना के बारे में कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति के कितने लोग उद्यमी बने, यह बताओ, आपको समझना पड़ेगा. उद्योग लगाने के लिए रीको की 25 प्रतिशत पार्टनरशिप दी गई है, हिंदुस्तान में यह प्रयोग पहली बार किया गया है। यह इसलिए बता रहा हूं कि आपमें ललक पैदा हो और आप दूसरों को बताएं। कार्यक्रम के दौरान मंच से छूआछूत की बातें उठाई गई तब गहलोत ने कहा कि छुआछूत घोड़ी से उतारने की घटनाएं मानवता के लिए कलंक है। हम सब हिंदू हैं, गांधी जी ने कहा मैं हिंदू हूं, फिर भी धर्म के नाम पर राजनीति की जाती है। शिक्षा और अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी तो छुआछूत खत्म हो जाएगी।