Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली में 17 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशासन ने दी कर्फ्यू में ढील

 
Rajasthan Breaking News: करौली में 17 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशासन ने दी कर्फ्यू में ढील

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर करौली जिले से सामने आ रहीं है। करौली जिले में 2 अप्रैल को नवसंवत्सर पर आयोजित रैली पर पथराव, आगजनी के बाद उपजे तनाव के चलते लागू कर्फ्यू में आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घण्टे की ढील दी गई। कर्फ्यू में 12 घण्टे की ढील से आमजन ने जहा आराम मे सामान खरीदा है, तो वहीं व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई। आज जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की दुकानें खुलने के आदेश जारी किए। इधर प्रशासन ने कर्फ्यू को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ाने के आदेश भी जारी किए है।

भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के सीएम गहलोत पर दिए बयान पर बवाल, मंत्री सुभाष गर्ग ने की गिरफ्तारी की मांग

01

करौली जिले में शांति एव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान हर जगह तैनात  है। कर्फ्यू मे ढील की वजह से लोगों की जिंदगी भी पटरी पर लौटने लगी है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद कानून व्यवस्था प्रभावित होने पर 17 अप्रैल तक शहर में कर्फ्यू बढाया गया है। शुक्रवार और शनिवार को कर्फ्यू में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ढील रहेगी। उन्होंने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। कर्फ्यू में ढील के मद्देनजर व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं। इधर जिला कलेक्टर और एसपी शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को एसीबी ने किया ट्रैप

02

वहीं, आज करौली धौलपुर सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया ने करौली पहुंचकर शहर की स्थिति का जायजा लिया है। साथ ही नवसंवत्सर पर करौली शहर में हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया। सांसद राजोरिया ने पीड़ितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है। सांसद राजोरिया करौली शहर के हटवाड़ा बाजार और सीताबाड़ी क्षेत्र में पैदल घूमकर पीड़ितों से मुलाकात की है।