Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर में संगठन महांमंत्री बीएल संतोष की बैठक के साथ भाजपा का मिशन विधानसभा चुनाव अभियान शुरू

 
Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर में संगठन महांमंत्री बीएल संतोष की बैठक के साथ भाजपा का मिशन विधानसभा चुनाव अभियान शुरू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की रणभेरी बज चुकी है और अब प्रदेश की दोनों मुख् पार्टियां इसकी पूरी तैयारियों में जुट गई है। साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान भाजपा चुनावी मोड पर आ चुकी है। मिशन 2023 फतेह हो सके इसके लिए आज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने राजस्थान भाजपा नेताओं को संगठन मजबूती का मंत्र दिया है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में चली संगठन महामंत्री की इस पाठशाला में विभाग प्रकोष्ठ से लेकर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चे के पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए है।

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को एसीबी ने किया ट्रैप

01

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने साफ कर दिया की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी इस प्रकार की हो कि चुनाव पहले भी हो सकते हैं। बीएल संतोष ने भाजपा के तमाम विभाग और प्रकोष्ठ के संयोजकों और पदाधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रवास करें। यदि प्रवास नहीं कर सकते तो पार्टी में अन्य दायित्व भी होते हैं। इस दौरान संतोष ने यह भी कहा कि यदि किसी पदाधिकारी को मुझसे मिलकर कुछ बात कहनी है जो वह इस बैठक में नहीं कह सत्ता तो वह कल सुबह अलग से मुझसे मिलकर अपनी बात कह सकता है। आज की बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से विधानसभा चुनाव के लिए टास्क दिए गए और चुनाव में जीत पाने के लिए रणनीति भी बनाई गई है।

करौली में 17 अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशासन ने दी कर्फ्यू में ढील

02

भाजपा पार्टी मुख्यालय में बीएल संतोष ने पहली बैठक पार्टी के 19 प्रकोष्ठ और 26 विभाग के संयोजको की ली है। इस दौरान 5 बिंदुओं पर प्रकोष्ठ और विभाग को फोकस करने के लिए कहा गया है। इनमें टीम, टूल, ट्रेनिंग, प्रोग्राम, और इशु के आधार पर काम करने के निर्देश दिए गए। हर विभाग और प्रकोष्ठ अपनी टीम बनाए उसके कार्य क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी चाहे और प्रशिक्षण के बाद संगठनात्मक मजबूती के कार्यक्रम बनाया जाए। संबंधित इशू को लेकर आगे बढ़ा जाए। संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ज्यादा से ज्यादा प्रवास और कार्यक्रम करने की बात भी कही ताकि संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी और मजबूत हो। संगठन महामंत्री की पाठशाला में सोशल मीडिया और आईटी विंग के साथ ही अलग-अलग विभागों को अपने क्षेत्र से जुड़े डाटा एकत्रित करने की बात भी कही गई। खासतौर पर डॉक्टर्स, प्रोफेशनल्स के साथ ही साधु-संतों तक के डाटा एकत्रित करने की बात इस दौरान कही गई। ताकि आगामी चुनाव में कलेक्ट किए गए डाटा पार्टी के काम आ सकें।