Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज जयपुर दौरा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर बीजेपी जुट गई है। इसी को लेकर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज जयपुर का दौरा प्रस्तावित है। भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 19 से 21 मई तक जयपुर में होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 मई को जयपुर आएंगे। 3 दिन के चिंतन में राजस्थान के भाजपा नेताओं को विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के टास्क दिए जांएगे। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों और विधानसभा चुनाव 2023 के मुद्दे और प्रदेश के हालातों पर पूरी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को दी जाएगी।
दौसा की डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपी सहित 6 को हाईकोर्ट से जमानत
वरिष्ठ नेता @OmMathur_bjp जी, राष्ट्रीय मंत्री @alka_gurjar जी, उप नेता प्रतिपक्ष @Rajendra4BJP जी, सांसद @cpjoshiBJP जी, सांसद @Kanakmalbjp जी एवं राज्यसभा सांसद @Rajendra_Gehlot जी उपस्थित रहें।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 18, 2022
जेपी नड्डा के आगमन से पहले प्रदेश भाजपा ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और तरुण चुघ जयपुर पहुंच गए है। नड्डा के स्वागत में 75 गेट बनाए गए है। जयपुर में 5 जगह पर नड्डा का स्वागत किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में 19 से 21 मई तक राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महामंत्रियों की बैठक में देशभर के 132 प्रमुख नेता शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी “राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक” में सम्मिलित होने हेतु गुलाबी नगरी जयपुर में आगमन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती @MPDrBDShyal का राजस्थान भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन। #पधारो_सा pic.twitter.com/1vb3kMjJYJ
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 19, 2022
पीएम मोदी 20 मई को बैठक को वर्चुअली संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा 19 मई को शाम 4 बजे एयरपोर्ट आएंगे। जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल आमेर तक उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए पार्टी की ओर से 75 स्वागत गेट बनाए जा रहे हैं। सभी स्वागत गेटों पर केंद्र सरकार की योजानाएं प्रदर्शित की जाएगी। जेपी नड्डा 20 मई की शाम को जयपुर के बिडला सभागार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भंडारी की स्मृति में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन करेंगे। इस दौरान प्रबुद्धजनों से भी संवाद करेंगे।
जहां से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 6 स्थानों पर राजस्थानी संस्कृति से स्वागत होंगे, जिनमें जयपुर एयरपोर्ट, जवाहर सर्किल, गांधी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर, खोले के हनुमान जी व कुंडा आमेर शामिल हैं।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 18, 2022
2/2
जयपुर पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जवाहर सर्किल, गांधी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, खोले के हनुमानजी मंदिर और कुंडा चौराहा पर राजस्थान की संस्कृति से स्वागत किया जाएगा। सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर एग्जीबिशन लगाई जाएगी। इसमें भाजपा की विकास यात्रा और मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को दिखाया जायेंगा। जयपुर में दिल्ली रोड आमेर होटल लीला में भाजपा नेताओं की यह बैठक होनी है।
