Rajasthan Breaking News: पीसीसी में एक बार फिर लगेंगा जनता दरबार, प्रदेश में 23 मई से दोबारा शुरू होंगी मंत्रियों की जनसुनवाई
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई सोमवार यानी 23 मई से एक बार फिर शुरू होगी। पार्टी के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि पहले की तरह हर सप्ताह तीन दिन प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई होगी। ऐसे में अब दोबारा सोमवार से बुधवार तक जनता दरबार लगाया जायेंगा और संबधित मंत्री इसमें लोगों की जन समस्याओं का समाधान करते हुए नजर आएगें।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार पीसीसी कार्यालय में 23 मई, 2022 से पुन: प्रारंभ की जाने वाली जन-सुनवाई का संशोधित कार्यक्रम। pic.twitter.com/224Bp5XXSU
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) May 18, 2022
सीएम गहलोत के निर्देशानुसार दोबारा शुरू हुए जनता दरबार कार्यक्रम के तहत 23 मई को वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी तथा अल्पसंख्यक मामले के मंत्री शाले मोहम्मद सुबह 11 से दो बजे तक जनसुनवाई करेंगे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस संगठन की पिछले साल 30 नवंबर को हुई उच्चस्तरीय बैठक में फैसला किया गया था कि पार्टी राज्य कार्यालय में हर सप्ताह तीन दिन जनसुनवाई होगी, जहां दो मंत्री जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निराकरण भी करेंगे।
डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम गहलोत को भेजा इस्तीफा

प्रदेश में जनता दरबार के तहत हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री प्रदेश कार्यालय में रहेंगे और बाकी मंत्री अपने निवास पर जनसुनवाई करेंगे। यह व्यवस्था 15 दिसंबर से शुरू हुई है। हालांकि संगठन और सरकार के स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के चलते लंबे समय से सुनवाई नहीं हो रही थी। लेकिन इसे एक बार फिर से सुचारू किया जा रहा है।
